बेहतर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था देना प्राथमिकता: पुलिस कमिश्नर

जन प्रतिनिधियों और विभागों से परस्पर सहयोग स्थापित किया जायेगा 

विशेष संवाददाता 

कानपुर | पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर में पहले पुलिस आयुक्त के रूप में अपर पुलिस महानिदेशक असीम अरुण ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण किया. इस मौके पर अरुण ने कहा कि पुलिस आयुक्त प्रणाली सरकार द्वारा इस लिए लागू की गयी है ताकि जनोंन्मुखी पुलिस व्यवस्था बनायीं जा सके. इसके लिए और अधिक अधिकारीयों के साथ विशेषज्ञ अधिकारीयों को भी नियुक्त किया जा रहा हैं. 


पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने कहा कि कमिश्नरेट के रूप में कानपुर पुलिस का पहला टास्क कमिश्नरेट की व्यवस्था को स्थापित करना होगा. कमिश्नरेट व्यवस्था को इस तरह क्रियान्वित किया जायेगा जिससे कानपुर के नागरिकों को बेहतर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का लाभ सके. इसके लिए सभी जन प्रतिनिधियों व विभागों के साथ परस्पर सहयोग स्थापित करते हुए कार्य किया जायेगा!

टिप्पणियाँ