विद्युत व्यवस्था पर कलेक्टर का सख्त रूख

विद्युत समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश

पारसनाथ प्रजापति 

सिंगरौली। विकासखंड चितरंगी कलेक्टर राजीव रंजन मीना भ्रमण के दौरान आवेदन पत्रों के माध्यम से चितरंगी क्षेत्र में विद्युत शिकायतें प्राप्त होती हैं निर्धारित समय में विद्युत नहीं रहती है अधिकांश कटौती रहती है तथा जले हुए ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा रहे हैं उक्त समस्याओं को समय सीमा के अंदर निराकरण किए जाने के निर्देश कलेक्टर मीना द्वारा विद्युत विभाग के जिला क्रय समिति के बैठक के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया विदित हो कि कलेक्टर  मीना की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की जिला कार्यसमिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

कलेक्टर विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री के द्वारा संबंधित एजेंडा के बिंदुओं के बारे में अवगत कराया गया तथा वर्तमान में शेष बची राशि के संबंध में भी अवगत कराया गया कलेक्टर मीना के द्वारा निर्देश दिए गए कि जो कार्य शेष हैं उनका निविदा आमंत्रित की जाए अभी भी अनुसूचित जनजाति बस्तियों में विद्युतीकरण नहीं किया गया है उन्हें पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अधीक्षण यंत्री एसपी तिवारी कार्यपालन यंत्री शहरी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ