घर में लगी आग सामान जलकर हुआ खाक

पारसनाथ प्रजापति 

सिंगरौली। कोतवाली थाना बैढ़न पुलिस चौकी गोभा के ग्राम पंचायत करौटी पूरे गांव में अफरा तफरी तब मच गई जब एक गरीब के आशियाने में आग लग जाने से सारा सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया और गरीब परिवार बेघर हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार तहरीर बेग पिता छोटक बेग ग्राम पंचायत करौंटी के घर में दोपहर लगभग 01 बजे के आसपास अचानक आग लग जाने से गांव में सनसनी फैल गई फायर बिग्रेड के पहुंचने तक पूरा घर जलकर खाक हो चुका था। मौके पर पहुंचे किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद जुल्फेकार खान ने फोन कर तत्काल जिला प्रशासन से मदत की अपील की और प्रशासन से गरीब के लिए सहायता राशि की मांग की है।

टिप्पणियाँ