ढाई सौ से अधिक यात्रियों की हुई कोरोना जाँच

सदर रेलवे स्टेशन पर बहार से यात्रियों की चिकित्सकों टीम ने की स्क्रीनिंग 

वशिष्ठ मौर्य 

देवरिया | अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण को देखते हए जिले में कोरोना जाँच की रफ़्तार बढ़ा दी गई है। होली में लाखों लोग अपने-अपने घर वापस आ रहे हैं। इन सभी के लिए कोरोना जांच अनिवार्य किया गया है। अगर जांच नहीं कराएंगे तो खुद के साथ-साथ घर, परिवार व समाज के अन्य लोग उनसे संक्रमित होंगे और मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ेगी। शुक्रवार को देवरिया सदर रेलवे स्टेशन चिकित्सकों की टीम ने बहार से आये 289 यात्रियों की कोरोना जाँच किया। 


सदर रेलवे स्टेशन पर सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक बैतालपुर सीएचसी की आरबीएसके टीम ए की ड्यूटी लगाई गई। इस दौरान चिकित्सक डॉ जमाल एहमद , डॉ अल्पना राव, फार्मासिस्ट आलमीन अली और एएनएम सुनीता निषाद की टीम ने बहार से आये 64 यात्रियों की स्क्रीनिंग किया। इसके साथ ही 17 यात्रियों की आरटीपीसीआर जाँच किया गया। वहीँ दोपहर एक बजे से शाम सात बजे तक बैतालपुर सीएचसी की आरबीएसके टीम बी ड्यूटी लगाई गई। चिकित्सक डॉ अमृता गुप्ता, डॉ जेपी सिंह, फार्मासिस्ट अजीत प्रताप सिंह और एएनएम अल्का यादव की टीम ने 225 लोगों की स्क्रीनिंग किया। सीएमओ डॉ आलोक पांडेय ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों की जांच अनिवार्य की गई है। ताकि संक्रमण का फैलाव कम से कम हो। जिले के सभी रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर शिविर लगाकर यात्रियों से की जांच की जा रही है।

टिप्पणियाँ