गांव मोहल्ले के लोगों ने बचाई जान۔۔
देवेश मिश्रा
श्रीकृष्ण वर्मा की भूंख हड़ताल के पांचवें दिन आत्म हत्या की जिद से पत्नी,बच्चे एवं परिवार और गांव मोहल्ले के लोग हुए चिंतित*
गोला गोकर्णनाथ खीरी।राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा की पांचवें दिन भूंख हड़ताल पर हालत देख और 27 या 28 मार्च को आत्मदाह की बात से देर रात दरवाजे पर इकट्ठे होकर गांव व मोहल्ले के लोगों ने बैठक की ।
गोला गोकर्ण नाथ।किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर बजाज चीनी मिल गोला के अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से होली के पावन त्यौहार के मद्देनजर और चीनी मिल की पेराई सत्र बंद हो जाने के बाद भी किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान में बार-बार वादाखिलाफी और विधिक प्रावधानों की अनदेखी किए जाने तथा बजाज चीनी मिल गोला गोकर्णनाथ के अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज न किए जाने से नाराज राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा ने अपने आवास के सामने 21 मार्च से भूख हड़ताल शुरू कर दी है। 27 या 28 मार्च को आत्मदाह करने की मनसा बना ली है। जिससे कि पत्नी व बच्चे एवं गांव व मोहल्ले के लोग परेशान हैं।
गांव मोहल्ले के लोगों ने देर रात में श्री कृष्ण वर्मा के दरवाजे पर एकत्र होकर बैठक की , बैठक में युवा वर्ग के लोगों ने कहा कि हम लोग अब तक चीनी मिल अधिकारियों एवं उनके कर्मचारियों के तथा राजनेताओं के गुमराह करने में भ्रमित थे। लेकिन अब हम सबकी समझ में आ गया है कि हमारे हक की बात श्री कृष्ण वर्मा कर रहे हैं और बाकी सब गुमराह कर सोशण कर रहे हैं ।
युवा वर्ग में गांव के सर्वेश कुमार नेता,अध्यापक गजेंद्र वर्मा , राकेश कुमार वर्मा , नन्हे श्रीवास्तव आदि ने कहा की पलिया और खंभार खेड़ा चीनी मिलों ने अब तक बीते सत्र का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं दिया है। बजाज चीनी मिल गोला से बीते सत्र का बकाया गन्ना भुगतान कराने और साथ ही वर्तमान पेराई सत्र का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित कराए जाने में आपका संघर्ष है।आपके आत्मदाह करने और ना रहने के बाद लखीमपुर खीरी के किसानों की लड़ाई अंधकार मय हो जाएगी।हम सब मोहल्ले वाले युवा वर्ग आपके साथ हैं। जोकि आपको आत्मदाह नहीं करने देंगे।चीनी मिल से और प्रशासन से हर तरह से आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने को तैयार हैं। तब काफी मान मनौव्वल पर श्रीकृष्ण वर्मा ने एक गिलास पानी व चाय पिया।गांव के लोगों ने कहा कि यदि श्रीकृष्ण वर्मा ने धोखे में भी कहीं आत्मदाह कर लिया या उनके साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होती है तो हम सब पड़ोसी गांव से मिलकर चीनी मिल के ईंट से ईंट बजा देंगे ।इसी के साथ कल 26 मार्च को भूंख हड़ताल पर समर्थन देने आ रहे उत्तर प्रदेश के मा0 पूर्व आई जी एस आर दारापुरी के स्वागत व उनके विचार सुनने के लिए तैयारियां जोरों से शुरू हो गई हैं।पड़ोसी गांवों में लाउडस्पीकर को थ्री व्हीलर पर बांधकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें