सही इलाज से ठीक हो सकता है टीबी का मरीज -डॉ बी झा
लक्षण, बचाव और इलाज के बारे में किया गया जागरूक
प्रमुख संवाददाता
देवरिया। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम(एनटीईपी) के तहत शुक्रवार को शहर के अंजुमन इस्लामिया हायर सेकेंड्री विद्यालय परिसर में जुम्मे की नमाज के दौरान लोगों को ट्यूबरकोलॉसिस (टीबी) रोग के प्रति जागरूक किया गया।लोगों को टीबी रोग के लक्षण और बचाव के बारे में विशेष जानकारी दी गई। कार्यक्रम में लोगों को जागरूक करते हुए जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ बी झा ने कहा कि ट्यूबरकोलॉसिस(टीबी) एक संक्रामक रोग है। टीबी का बैक्टीरिया सांस से फैलता है। यह छींकने या खांसने पर मुंह से निकले कणों से भी फैलता है।
अंजुमन इस्लामिया हायर सेकेंड्री विद्यालय में टीबी जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एक समय था जब अपने देश में टीबी लाइलाज बीमारी थी लेकिन अब इसका इलाज संभव है। सही समय पर पूरा इलाज कराने से टीबी पूरी तरह से ठीक हो जाती है। ऐसे में टीबी रोग होने पर घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि क्षय रोग के कीटाणुओं का कई बार जल्द पता नहीं चल पाता जिस कारण रोगी साधारण व्यक्ति की तरह ही दिखाई देता है।
एक बार टीबी पर काबू पाने के बाद मरीज जब दोबारा इस बीमारी से ग्रसित होता है तो उसके इलाज में बहुत दिक्क़तें आती हैं क्योंकि दोबारा मरीज पर कई तरह के एंटीबॉयटिक का असर ही नहीं होता है। टीबी के लक्षणों का पता चले तो तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए। समय पर इसका इलाज शुरू होने पर बीमारी ठीक हो जाती है। बशर्ते लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। अन्यथा यह रोग दोबारा भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी अस्पताल में इसकी जांच व दवा नि:शुल्क मौजूद है। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्यवक देवेंद्र प्रताप सिंह, जिला पीपीएम समन्यवक दिग्विजय तिवारी, चंद्र प्रकाश तिवारी, एलटी अब्दुल कलाम, मुहम्मद जाहिद, मुहम्मद सुहेल सहित अन्य लॉन्ग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें