रंगभरी एकादशी पर्व पर अयोध्या के संतो ने खेली होली

सुजाता 

अयोध्या | रंगभरी एकादशी से शुरू हुआ  अवध की होली का त्यौहार। नागा साधुओं ने हनुमानगढ़ी पर हनुमान जी के साथ खेली होली।हनुमानगढ़ी के साथ नागा साधु अयोध्या के प्रमुख मंदिरों में जाकर  होली खेला।


 

नागा साधु घंट घड़ियाल के साथ अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा, रामकोट की परिक्रमा करने के उपरांत सरयू नदी में स्नान किया।


टिप्पणियाँ