मूलभूत सुविधाओं न मिलने से रहवासी समिति ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पारसनाथ प्रजापति 

सिंगरौली। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निर्मित बैध कॉलोनी को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधा- नाराज रहवासी समिति ने खोला मोर्चा मध्यप्रदेश शासन की हाउसिंग बोर्ड  कॉलोनी (पचखोरा) वार्ड क्र 30 के रहवासियों ने कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर कलेक्टर सिंगरौली को ज्ञापन सौंपा।

हाउसिंग बोर्ड वेलफेयर सोसाइटी के प्रतिनिधिमंडल ने 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपाकर निदान हेतु आग्रह किया। हाउसिंग बोर्ड सोसायटी के संरक्षक अमित द्विवेदी ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के द्वारा निर्मित इस वैध कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं का भारी अभाव है। कॉलोनी में लगातार सड़क के निर्माण, सड़कों की खुदाई कर सीवर लाइन व नलजल योजना से सड़को का खराब होना, पेयजल समस्या, नाली के निर्माण, फुटपाथ बनवाने, सीवर लाइन को सुधारने, वैध कालोनी में समुचित विकास एवं सौदर्यीकरण, अवैध परिवहन का आवागमन रोकने, हाउसिंग बोर्ड कालोनी से होकर भारी बाहनों को रोकने,पार्क का विकास, पानी की टंकी की मरम्मत, पेंटिग एवं बिजली के पोलो की पेंटिग के संबंध में कलेक्टर सिंगरौली का ध्यान आकृष्ट कराया है।

उक्त अवसर पर हाउसिंग बोर्ड सोसायटी के संरक्षक अमित द्विवेदी, अध्यक्ष के के तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष राम, सचिव तारेश गुप्ता, रहवासी समिति के भागवात दयाल त्रिपाठी, अतुल कुमार, पंकज शाह, विनोद कुमार, राजेश मलिक, बी यस सिंह, भीमसेन कुमार, विवेक कुमार श्रीवास्तव, आशीष कुमार सिंह, संजय  प्रधान, रितेश गुप्ता सहित कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ