महंगाई से परेशान लोगो की जन समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने निकले खङखङे पर۔۔
प्रकाश शुक्ला
उन्नाव | महंगाई से परेशान लोगो की जन समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने निकले खङखङे पर।मंगलवार को जिला युवक कांग्रेस उन्नाव द्वारा लगातार गैस सिलेंडर, पेट्रोल व डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी के विरोध में खड़- खड़े में बैठ रामलीला मैदान से होते हुए गांधी नगर तिराहा, छोटा चौराहा, बड़ा चौराहा सहित एस पी ऑफिस व जिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकाल विरोध प्रदर्शन किया गया।।
प्रदर्शन में सेवा दल अध्यक्ष विश्वास निगम, पूर्व सचिव एन एस यू आई यूसुफ फारूकी, जिला उपाध्यक्ष युवक सरदार नवाब सिंह, सिराज अहमद छोटू, मुन्नर बाजपई, सेवादल शहर अध्यक्ष श्रीकांत द्विवेदी, कृष्णा विमल, नितिन वर्मा सहित कार्यकर्ता मौजूद रहें।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें