बाजार खाला पुलिस की तत्प्ररता से बची अधेड़ की जान

मनोज मौर्य 

लखनऊ। कमिश्नर डीके ठाकुर निर्देश पर काम कर रही बाजार खाला पुलिस ने बचाई एक अधेड़ की जान। थाना बाजार खाला इंस्पेक्टर धनन्जय सिंह के आदेश पर क्षेत्र में पैनी नजर बनाए चौकी प्रभारी मिल एरिया नन्दू सिंह की सक्रियता से बची अधेड़ की जान। 

परिवारिक कलह के चलते अधेड़ करने जारहा था आत्महत्या। सूचना मिलते ही बिना समय गवाए इंस्पेक्टर धनन्जय सिंह ने व एस आई नन्दू सिंह ने मौके पर पहुच कर अधेड़ को बचाया और लाए अधेड़ को थाने। इंस्पेक्टर बाजार खाला धनन्जय सिंह ने अधेड़ किया आत्महत्या करने के कारण की पूछताछ तब पता चला परिवारिक कलह के चलते कर रहा था आत्महत्या। इंस्पेक्टर बाजार खाला ने अधेड़ को खिलाया खाना व किसी भी समस्या में पुलिस को सूचना देने की सलाह। इंस्पेक्टर दधनन्जय सिंह ने अधेड़ को दुबारा आत्महत्या न करने के लिए दिया सलाह।

टिप्पणियाँ