प्रदेश की राज्यमंत्री नीलिमा कटियार ने किया स्कूल का उद्घाटन

कूड़ा बीनने वाले बच्चों की शिक्षा के लिए खुला स्कूल

संजय मौर्य 

कानपुर स्वर्गीय राजेश्वरी देवी वृद्धा सेवा श्रम समिति ने  बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार शर्मा के नेतृत्व कार्यक्रम किया गया मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के शिक्षा मंत्री नीलिमा कटियार दीप प्रज्वलित कर स्कूल का उद्घाटन किया

विद्यालय में मलिन बस्ती में रहने वाले गरीब बच्चों की मुफ्त शिक्षा विद्यादान मलिन बस्ती में  व्यवस्था की गई 1 मार्च से प्रवेश प्रारंभ हो चुका है अब तक 80 बच्चों के प्रवेश हो चुके हैं विद्यालय दो समय पर  चल रहा है। जिसमें अध्यापक राहिला आंचल, रितु कौर मानवेंद्र बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रहे! संस्था के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार शर्मा (सोनू पंडित) ने बताया कि हम जब स्कूल जाते थे तो परिवार इतना सक्षम नहीं था कि वह देख पाते कि हम क्या पढ़ कर आए हैं लेकिन बीते समय ने सिखाया है कि आज हम आने वाली पीढ़ियों के लिए कुछ करें कार्यक्रम में उपस्थित सपा पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि समाज में शिक्षा की कमी है अगर संस्था ने आगे गरीब बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया है यह सराहनीय है धन्यवाद  करता हूं 

5 वर्ष की उम्र में जो बच्चों को शिक्षा मिलती है वह पूरी जिंदगी साथ रहती है..

प्रदेश की शिक्षा मंत्री नीलिमा कटियार ने कहा कि यह बच्चे मन के सच्चे होते हैं 5 वर्ष की उम्र में जो बच्चों को शिक्षा मिलती है। वह पूरी जिंदगी साथ रहती है बच्चों को अच्छी बातें बताएं ना जाने कौन सा बच्चा इस भीड़ से निकलकर नाम रोशन कर जाए यह कोई देखकर नहीं आया जब बच्चा कामयाब हो जाएगा तो आपकी संस्था और निशुल्क जो अध्यापक शिक्षा दे रहे हैं उनका नाम रोशन करेगा मां-बाप को चाहिए ऐसे सराहनीय कार्य की गरिमा समझें और बच्चों को समय पर स्कूल जरूर भेजें इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार शर्मा (सोनू पंडित) संरक्षक अजय बाजपेई, आरके गुप्ता अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, सतीश खन्ना, विनोद आदि लोग मौजूद रहे

टिप्पणियाँ