नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते के साथ इलाके के लोगों ने की दबंगई

किशोर मोहन गुप्ता 

कानपुर। आवारा जानवर पकड़ने गई नगर निगम प्रवर्तन दस्ते पर भाजपा समर्थकों ने हमला बोल दिया और अधिकारियों संग धक्का मुक्की की। कर्नल आलोक नारायण व डॉ आर के निरंजन ने बताया कि भाजपा समर्थकों के साथ ही इलाकाई लोगों ने की जमकर की बदसलूकी और गाड़ी की चाभी निकल ली। बीजेपी समर्थकओ ने यहाँ तक धमकी भरे लहजे में कह डाला कि चुनाव के समय हम लोगों को वोटर निकालने पड़ते हैं। 

आप लोगों को नही कि इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इधर भाजपा समर्थकों का कहना है कल रात गाय पकडऩे आये नगर निगम दस्ते ने खूटे से बंधी गाय खोलकर नगर निगम ट्रक में लाद रहे थे जिसके चलते आम लोगों से  हुई धक्का मुक्की हुई थी न कि हम लोगो से। इस प्रकरण को लेकर नगर आयुक्त से मिलने गए लेकिन उनके न मिलने पर उप नगर आयुक्त एवं डा.कर्नल निरंजन का घेराव किया।

टिप्पणियाँ