विकलांग उत्पीड़न के विरोध में कोतवाली पर प्रदर्शन
संजय मौर्य
कानपुर। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने विकलांग उत्पीड़न के विरोध में घाटमपुर कोतवाली मे प्रदर्शन कर विकलांग नफीस अहमद को भाई के नाजायज उत्पीड़न से मुक्त करवाने , दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन करवाने की मांग की। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के जिला अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया की नेत्रहीन विकलांग नफीस अहमद की दुकान रोडवेज बस स्टाप के पास है।
नफीस की के भाई नसीम अहमद ने दुकान के ठीक सामने तखत डाल कर दुकान बन्द कर दिया है। नफीस ने थाना घाटमपुर व जिले के वरिष्ठ अधिकारियो को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुयी। जिसकी वजह से पार्टी को आज प्रदर्शन कर ज्ञापन देना पडा है। श्री राहुल कुमार ने बताया की थाने में दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन भी नहीं हो रहा है। आज प्रदर्शन करने व ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश प्रवक्ता महिला मोर्चा अल्पना कुमारी, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा शिव देवी सिंह चौहान, दिनेश यादव, सन्तोष पाल, इन्द्रभान सिंह, इमरती लाल ,उमाशंकर, साजिया आदि शामिल थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें