लेखपाल द्वारा विवादित आबादी का किया गया निस्तारण
संतोष कुमार
मिर्जापुर। हलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोठिया कला ग्राम डोहर में लेखपाल विनोद कुमार से जानकारी प्राप्त हुआ कि आराजी नंबर 367 रकबा 66 हेक्टेयर तीन पट्टी दारो का विवाद था जोकि गांव के सम्मानित लोगों के सांथ बैठकर समझौता किया गया।
समझौता होने के बाद हम लोगों ने तीनों पट्टीदारों के रजामंदी से 22 , 22 फिट नहर के पटरी से लगा हुआ सामने आबादी की जमीन नाप कर तीनों पट्टीदारों को देकर संतुष्ट करते हुए निस्तारण किया गया। तीनों पट्टीदारो के संपूर्ण परिवार की सहमति रही समझौता द्वारा बटवारा करने के बाद एक समझौता पत्र लेखपाल द्वारा बनाया गया, जिस पर गांव के कई सम्मानित लोगों का हस्ताक्षर हुआ और तीनों पाटीदारों के साथ लिया गया जिससे की फिर से कभी विवाद पैदा ना हो।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें