एनजीबीयू में एल्युमिनाई छात्रों के लिए भवन बनेगा

नेहरू ग्राम भारती पुराछात्र सोसाइटी की बैठक आयोजित

मनोज मौर्य 

चंदौली। नेहरू ग्राम भारती में एल्युमिनाई सोसायटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कुलपति प्रो० राम मोहन पाठक ने एल्युमिनाई छात्रों के लिए भवन निर्माण की बात कही। बैठक में  एल्युमिनाई सोसाइटी की अध्यक्षा डॉ० रश्मि शुक्ला ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि यह संस्थान पुराछात्रों के लिए आंगन के समान है, जहाँ हमने शिक्षा ग्रहण की। 

इस संस्थान के और अधिक विकास एवं ख्याति में हम सभी का योगदान होना चाहिए। उपाध्यक्षा डॉ0 सरिता मौर्य ने कहा कि विश्वविद्यालय से हमने शोध के दौरान सीखा की समय और अनुशासन जीवन को सही राह दिखाते है। इस बैठक में आनलाइन मौजूद कुलाधिपति जे०एन० मिश्र ने एल्युमिनाई छात्रों के भवन के लिए भूमि उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए विश्वविद्यालय की उत्कृष्टता में योगदान हेतु सबको बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। इस मीटिंग में एल्युमिनाई सोसायटी को समृद्ध बनाने हेतु वभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

इस कार्यक्रम में श्री मनीष मिश्र ने एल्युमिनाई सोसायटी के प्रगति के लिए सभी को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में प्रति कुलपति डॉ० एस०सी० तिवारी आनलाइन मौजूद रहे। इस अवसर पर बैठक के पश्चात एल्युमिनाई सोसायटी के  सदस्यों द्वारा पौधरोपण भी किया गया। 

एल्युमिनाई सोसायटी की बैठक में  कोषाध्यक्ष अम्बरीष पांडेय ,कुलसचिव आर०एल० विश्वकर्मा, राकेश पाण्डेय, व ऑनलाइन माध्यम से जुड़ी प्रियंका राय, रेनु पांडेय, सायमा परमीन, राकेश कुमार, उमेश सक्सेना,रीता मिश्रा ने भी आपने विचार व्यक्त किये।  कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रिया मिश्रा द्वारा किया गया| पंकज यादव, सर्वेश मिश्रा, अनुराग त्रिपाठी, अशोक श्रीवास्तव मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ