डाक्टर साहब खूब निभा रहे मुन्ना भाई की भूमिका

शिव ओम शर्मा

उन्नाव। जिला अस्पताल के इमरजेंसी में आए मरीज की हालत देख डाक्टर साहब ने किया चलता। यह खबर है जिला उन्नाव में उमाशंकर दीक्षित चिकित्सालय के इमरजेंसी में डाक्टर साहब खूब निभा रहे मुन्ना भाई की भूमिका यही गुजरी हमारे बुजुर्ग रमेश जी पे जिनके सर, हाथ, पैर, में लगी चोट को लेकर इमरजेंसी में डाक्टर साहब से परिवारी जनों ने की भर्ती  करने की बात को लेकर मुन्ना भाई के अन्दाज में, जवाब देते हमारे डाक्टर साहब को इस बात की भी जानकारी नहीं की उस मरीज जिसके सर, हाथ, पैर में चोट हो उसको भर्ती करने के बाद किया क्या जाता है। मरीज और उसके साथ आए हुए लोगो के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए। इनके बात करने के अन्दाज से आम आदमी की  समास्या कम नहीं होती बल्कि बढ़ जाती है।

टिप्पणियाँ