महिला दिवस पर बाल विकास परियोजना द्वारा कार्यक्रम

आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, महिला उत्पीड़न बाल श्रम का विरोध करने और प्रत्येक दशा में रोकने की शपथ दिलाई

बच्छराज सिंह मौर्य 

फतेहपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बाल विकास परियोजना भिटौरा में क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रतिनिधि लल्ली सिंह की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती की बैठक की गई बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि सिंह ने समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, महिला उत्पीड़न बाल श्रम का विरोध करने और प्रत्येक दशा में रोकने की शपथ दिलाई।

उक्त बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी ने समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ती से आग्रह किया कि 60 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों का निशुल्क कोविड19 से बचाव टीका लगवाने में सहयोग करें तथा भिटौरा, मवई और हुसैनगंज पीएससी/सीएससी पर प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकत्री सोमवार ,शुक्रवार व शनिवार को 05,05 वरिष्ठ नागरिकों को भेजें साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ,एवं आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना ,से सभी को अच्छादित कराने का संकल्प लिया। 

इस मौके पर जमराव महिला मंडल दल के अध्यक्ष लक्ष्मी देवी द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एक वैश्विक त्यौहार है जो महिलाओं के आर्थिक सांस्कृतिक सामाजिक और राजनीतिक रूप से सशक्त करने का आह्वान किया सेलिब्रेट करने का दिन है महिलाओं की समानता के लिए जागरूक  रहिए और सशक्त  बनने के लिए प्रेरित कर महिलाओं शिक्षित करिए  कार्यक्रम में  मुख्यसेविका  निर्मला,शिवकन्या,निशा महाजन,कलावती आदि उपस्थित रही

टिप्पणियाँ