होली पर असहाय लोगों को माक्स व मिठाईया वितरित करती -डॉ सरिता मौर्य
मनोज मौर्य
चंदौली। चहनियां कस्बा क्षेत्र में होली के शुभ अवसर पर बंसफोरबस्ती में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी समाज सेविका डॉ सरिता मौर्य के द्वारा थानाध्यक्ष बलुआ उदय प्रताप सिंह के संरक्षण में बच्चों को गुलाल, गुब्बारा, माक्स, मिठाई,फूलझरी वितरण किया गया।
इस दौरान महेंद्र यादव डॉ परमानंद मौर्य, आनंद सिंह, जिउत चौरसिया, अंकित चौरसिया रितेश, राजेश, अनिल मौर्य, भोला यादव, मनोज, त्रिभुवन मौर्य उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें