नगर निगम की बड़ी लापरवाही एक की मौत दो अभी भी बेहोश
रवि मौर्य
अयोध्या। नगर निगम अयोध्या में की बड़ी लापरवाही। सीवर टैंक सफाई के दौरान दो मजदूर गैस के रिसाव के कारण हुए बेहोश। एक की मौत। नया घाट में सीवर टैंक की सफाई के दौरान 3 मजदूर उतरे थे सीवर में।
एक की मौत दो अभी भी बेहोश। सीवर टैंक में गैस की रिसाव की संभावना। बिना सुरक्षा उपकरण के मजदूर सीवर टैंक का कर रहे थे सफाई। हमीरपुर दिल्ली व अयोध्या के रहने वाले है सफाई कर्मी। प्राइवेट कंपनी सीवर का करा रही है सफाई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें