हार से मिलती है जीवन में 'जीत की राह'

स्वच्छता हाफ मैराथन दौड़ को विधायक कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

पारसनाथ प्रजापति 

सिंगरौली। स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत सिंगरौली स्वच्छता हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न मे किया गया जो जिले मे पहली बार आयोजित हो रहे मैराथन दौड़ मे जिले के आम नगारिक व प्रतिभागी प्रात: 5 बजे से पूरे उत्साह, उमंग एवं जोश के साथ राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम मे एकत्रित हुये और इस मैराथन दौड़ को 21 किलोमीटर, 11 किलोमीटर और 5 किलोमीटर के वर्ग मे विभाजित किया गया था। जिसमे दौड़ को देवसर विधायक सुभाष रामचरित्र वर्मा, जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक  बीरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, नगर निगम आयुक्त आर.पी सिह, प्रतिमा मालवीय, नगर निगम पूर्व महापौर प्रेमवती खैरवार, प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष गिरिश द्विवेदी, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा ने 21 किलोमीटर के प्रतिभागियो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया और इसके पश्चात 11 एवं 5 किलोमीटर दौड़ के प्रतिभागियो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। विदित हो कि स्वच्छता की थीम पर जिले मे पहली बार मैराथन दौड़ का आयोजन नगर निगम द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया जिसमे जिले के साथ - साथ दूसरे राज्य व जिलो से आये हुये लगभग 2 हजार प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया और  तीनो कैटेग्री दौड़ के विजेताओ को ट्राफी, प्रशस्ति पत्र एवं निर्धारित ईनामी राशि का पुरस्कार चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया । 

इस अवसर पर कलेक्टर राजीव रंजन मीना दौड़ मे शामिल प्रतिभागियो का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि हार मे ही जीत छुपी होती है और हार से ही जीवन मे जीत की सीख मिलती है और आप सबको मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाये हैं और आगे भी इसी तरह से खेल प्रतियोगिताओ मे भाग लेकर जीत का परचम लहराते रहे। वही देवसर विधायक बर्मा ने भी प्रतिभागियो को अपनी हार्दिक शुभकामनाये दी।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, एसडीएम ऋषि पवार, विकास सिंह, नीलेश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर एस.पी मिश्रा, तहसीलदार जीतेन्द्र बर्मा, कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, उपायुक्त नगर निगम आरपी वैश्य, लेखाधिकारी सत्यम मिश्रा, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल, सहायक यंत्री संतोष पाण्डेय, रत्नाकर गजभिये, एनटीपीसी के अधिकारी उत्तम लाल एवं भट्टाचार्य एनसीएल के अधिकारी सहित आशीष शुक्ला, अमित सिंह, रावेन्द्र सिह की सक्रीय अहम भूमिका रही।


इस अवसर पर सीएसपी देवेश पाठक, थाना प्रभारी बैढ़न अरूण पाण्डेय, थाना प्रभारी विन्ध्यनगर राघवेन्द द्विवेदी, यातायात प्रभारी दीपेंद्र सिंह कुशवाह, पूर्व पार्षद संजीव अग्रवाल, रजनीश दुबे, सतेन्द शाह, इंन्दुबला, अंजू सिंह, इंदौर जस्ट फार रन संस्था के मोहम्मद जाकिर सहित स्केटिंग संघ के बच्चे आदि उपस्थित रहे ।


21 किलोमीटर पुरूष वर्ग में अंकित व महिला में तामसी को मिला प्रथम पुरस्कार, 21 किलोमीटर दौड़ के प्रथम विजेता रहे अंकित कुमार ने अपनी दौड़ 1 घण्टे 2 मिनट 28 सेकण्ड मे पूरी की और अंकित को ट्राफी के साथ - साथ 25 हजार रूपयें का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया और वही दूसरे स्थान पर रहे पुषलेश कुमार मिश्रा ने अपनी दौड़ 1 घण्टा 5 मिनट एवं 31 सेकेण्ड मे पूर्ण दूसरा स्थान प्राप्त किया और पुषलेश को ट्राफी के साथ 15 हजार रूपये का चेक प्रदान कर सम्मनित किया गया और वही तीसरे स्थान पर रहे रावेन्द जायसवाल ने अपनी दौड़ 1 घण्टा 7 मिनट 24 सेकण्ड मे पूरी कर तीसरे स्थान पर रहे रावेन्द्र को ट्राफी के साथ 10 हजार का चेक प्रदान का सम्मानित किया गया । 


21 किलोमीटर महिला वर्ग मे प्रथम स्थान तामसी ने प्राप्त किया और तामसी ने अपनी दौड़ 1 घण्टा 26 मिनट एवं 41 सेकेण्ड मे पूरी की दूसरे स्थान पर प्रियंक रही इन्होने 1 घण्टा 28 मिनट मे दौड़ पूरी कर दूसरे स्थान पर रही वही तीसरे स्थान पर रेखा रही और रेखा ने 1 घण्टा 31 मिनट 37 सेकण्ड मे दौड़ पूरी कर विजेता बनी महिला वर्ग के विजेताओ को भी पुरूष वर्ग के भाति ट्राफी एवं निर्धारित ईनामी राशि देकर सम्मानित किया गया ।


11 किलोमीटर दौड़ के पुरूष एवं महिला वर्ग में ये रहे विजेता

 

11 किलोमीटर मैराथन दौड़ मे पुरूष वर्ग के प्रथम विजेता जीतेश एवं राम सिंह बरगाही रहे और जीतेश और राम सिंह बरगाही ने 37 मिनट 48 सेकेण्ड मे अपनी दौड़ कर प्रथम विजेता रहे जिन्हे ट्राफी के साथ 10 हजार रूपये को चेक देकर सम्मानित किया गया और वही दूसरा स्थान माधव कुमार यादव ने प्राप्त किया इन्होने अपनी दौड़ 40 मिनट 33 सेकेण्ड मे पूरी की माधव को ट्राफी के साथ 7500 रूपयें का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया और वही महेश कुशवाहा ने 40 मिनट 42 सेकेण्ड मे दौड़ पूरी कर तीसरा स्थान प्राप्त किया जिन्हे ट्राफी के साथ 5 हजार रूपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।


11 कलोमीटर मैराथन दौड़ महिला वर्ग मे बाबी कुमारी ने 42 मिनट 29 सेकेण्ड मे दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वही आरती कुमारी ने 43 मिनट 42 सेकेण्ड मे दौड़ पूरी कर दूसरा स्थान प्राप्त किया और निकिता कुमारी ने 43 मिनट 44 सेकेण्ड मे दौड़ पूरी कर तीसरा स्थान प्राप्त किया महिला वर्ग के विजेताओ को पुरूष वर्ग विजेताओ के भाति ट्राफी एवं ईनामी राशि देकर सम्मानित किया गया । 


5 किलोमीटर मैराथन दौड़ मे ये रहे विजेता

 

14 वर्ष से कम आयु के वर्ग मे प्रदीप कुमार प्रजापति प्रथम स्थान पर रहे जिन्हे मेडल के साथ 5 हजार व दूसरे स्थान पर रहे उमेश कुमार को मेडल के साथ 25 सौ रूपये और तीसरे स्थान पर रहे रत्ना सिंह को मेडल के साथ 11 सौ रूपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। 


14 वर्ष के ऊपर पुरूष वर्ग मे चंक्रेश यादव को प्रथम विजेता घोषित कर मेडल व 5 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया। दूसरे स्थान पर रहे जय कुमार शाह को मेडल तथा 25 सौ रूपये का चेक प्रदान किया गया और तीसरे स्थान पर रहे कुलदीप को मेडल के साथ 11 सौ रूपये का चेक प्रदान कर सम्मनित किया गया । 


महिला वर्ग मे चित्राकली प्रथम विजेता दूसरे स्थान पर अंजली केवट रही  तीसरे स्थान प्रियंक शाह रही इन्हे पुरूष वर्ग के भाति मेडल एवं चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। 


वही 60 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागियो मे प्रथम स्थान नरेन्द्र मिश्रा ने प्राप्त किया जिन्हे मेडल के साथ 5 हजार रूपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया और दूसरे स्थान पर रहे राजेश्वरी पाण्डेय को मेडल के साथ 25 सौ रूपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया और वही तीसरे स्थान पर रहे प्रदीप भारूका को मेडल के साथ 11 सौ रूपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

टिप्पणियाँ