रकाबगंज चौराहे पर लगा भीष्ण जाम
दो घन्टों जाम में जाम में फसें है दो पहिया व चार पाहिया वाहन ,चौराहे से यातायात पुलिस व स्थानीय पुलिस नदारत
मो. नसीर
लखनऊ । वजीरगंज व चौक थाना क्षेत्र स्थित रकाबगंज चौराहे के आस पास इलाकों में दो घन्टें से जाम लगा हुआ है। जाम से नादान महल रोड,सिटी स्टेशन रोड,मौलवीगंज रॊड,पान्डेयगंज में लगी लम्बी लम्बी वाहनो के कतार जिससे लोग घन्टों जाम में फसें हुए है।
स्थानीय नागरिको व राहगीरो का कहना है कि रकाबगंज चौराहे पर लगने वाली यातायात पुलिस भी नदारत। न ही स्थानीय पुलिस दूर दूर तक नजर आ रही है। स्थानीय नागरिको व राहगीरो का आरोप है होली का त्योहार पर नजदीक आने से खरीददार का आना जाना लगा रहता है। जिससे यहाँ सुबह से देर रात तक कई बार जाम घन्टों लगा रहता है। जाम में घन्टों एम्बोलेंस तक फंसी रखी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें