बगैर गलती पुलिस ने पकड़ा प्रधान पति को
राम कुशल मौर्य
अम्बेडकर नगर। बगैर गलती पुलिस ने पकड़ा प्रधान पति को टांडा तहसील अंतर्गत ग्राम सभा कोडरा द्वारा के प्रधान पति रामकिशन मौर्या को पुलिस में बिना गलती के उठा ले गई। बताना चाहते हैं कि उनके गांव में 10-12 दिन पहले कोई घटना हुई थी किसी से मारपीट जिसमें गांव के अन्य व्यक्ति शामिल थे।
परन्तु पुलिस घटना में शामिल अन्य व्यक्ति को पकड़ने के लिए गांव के किसी भी व्यक्ति को पुलिस पकड़ रही इसने प्रधान पति को नहीं छोड़ा जो तीन महीने से पैर टूटने चलने फिरने में असमर्थ हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें