बच्चों को निशुल्क होम्योपैथिक औषधि दी गई۔۔

बच्छराज सिंह मौर्य 

फतेहपुर  | डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन तत्वाधान में समाजसेवी यूथ आइकॉन होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ अनुराग  श्रीवास्तव  द्वारा बाल संस्कारशाला गढ़ीवा में चिकेनपॉक्स से बचाव हेतु होमियोपैथिक औषधि का निःशुल्क वितरण किया।



इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला युवा कल्याण अधिकारी मनोज यादव जी उपस्थित रहे।डॉ अनुराग ने जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री मनोज यादव जी को माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया।साथ ही डॉ अनुराग ने सभी बच्चों को जल संरक्षण व पालीथिन हटाओ अभियान हेतु भी जागरूक किया।डॉ अनुराग ने पालीथिन हटाओ,पेड़ लगाओ,पर्यावरण बचाओ का संकल्प दिलाया।जिला युवा कल्याण अधिकारी ने डॉ अनुराग के इस मानवीय कार्य हेतु भूरि भूरि प्रशंशा की।आज डॉ अनुराग द्वारा 100 बच्चों को चिकेनपॉक्स से बचाव हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होमियोपैथिक औषधि निःशुल्क वितरित की गई।इस अवसर पर आचार्य रामनारायण व  प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ