मौर्या क्लीनिक का हुआ शुभारंभ

सुजाता  

अम्बेडकरनगर। हैदराबाद जलालपुर रफीगंज रोड पर मौर्या क्लीनिक का शुभारंभ हुआ जनपद के वरिष्ठ सर्जन डा. ओमप्रकाश त्रिपाठी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर डॉ. ओमप्रकाश त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि यह क्लीनिक निश्चित रूप से आस पास के लोगों को विभिन्न रोगों कि समस्या के निराकरण में सफल दिलायेगी। मौर्या क्लीनिक के प्रबन्धक डॉ. धर्मात्मा मौर्या (बीएएमएस) ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में अभी कुछ सुविधाओं का अभाव है। लेकिन मौर्या क्लीनिक खुल जाने से रोगियों को अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। 

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव ने बधाई देते हुए बेहतर भविष्य की शुभकामना दी। इस मौके पर डॉ पवन मौर्या, डॉ. पी पी पाल, डॉ. वेद प्रकाश मौर्या( प्रकाश डायग्नोस्टिक सेंटर अल्ट्रासाउंड डिजिटल एक्स-रे पैथोलॉजी बसखारी),राम केवल मौर्या, अशोक यादव ग्राम प्रधानल हैदराबाद, सुनील मौर्या, (जी एन एम), दुर्गावती मौर्य (एएनएम), आलोक पांडे, विनय शुक्ला, प्रतीक पांडे आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ