पूर्व-मुख्यमंत्री के किए विकास कार्यों को अधिकारी लगा रहे हैं पलीता : डॉ इमरान

किशोर मोहन गुप्ता 

कानपुर समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में नगर अध्यक्ष डॉ इमरान की अध्यक्षता में केडीए वीसी को ज्ञापन दिया गया जानकारी देते हुए नगर अध्यक्ष डॉ इमरान ने बताया कि नवीन मार्केट कानपुर नगर की प्रमुख मार्केट में आती है वहां की सुंदरता एवं रखरखाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चार चांद लगाते हुए बहुत ही खूबसूरत व्यवस्था की थी, जिसमें अखिलेश यादव की दूर दृष्टि के विकास के साथ ही बहुत सारा सरकारी पैसा भी लगा है।



वर्तमान में नवीन मार्केट के कुछ व्यापारियों द्वारा कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित नवीन मार्केट की साज-सज्जा को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है। लाखों रुपए से बनाए गए स्ट्रक्चर को हटाकर वहां के व्यापारी कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा किए गए विकास को अवरुद्ध कर रहे हैं। जिसके लिए उन दुकानदारों पर जुर्माना लगाना न्याय उचित होगा। नवीन मार्केट के दबंग दुकानदारों ने महिलाओं के लिए बनाए गए शौचालयों में भी कब्जा कर लिया है। जिसके उदाहरण के लिए शोकेस महिला शौचालय पर कब्जा भी कर लिया गया है। नवीन मार्केट के दुकानदारों महिला शौचालय में तार डालकर दुकानदारों ने शौचालयों में कब्जा करके अपना सामान रख लिया है। नवीन मार्केट पूरा एक साथ दिखे उसके लिए लगी जाली हटाई जा रही है। 

जाली हटाने से नवीन मार्केट के  नए स्वरूप में बदलाव होने से बदहाल हो रहा है। महिला शौचालयों में पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है जोकि जनहित में कतई उचित नहीं है। इसी प्रकार फूलबाग में जो केडीए द्वारा संचालित पार्क है उसकी भी स्थिति अत्यंत खराब है फूलबाग के रखरखाव की समुचित व्यवस्था नहीं है। इसी प्रकार मोती झील स्थित म्यूजिकल फाउंटेन जोकि पब्लिक के लिए दिया गया था अब उस पर रेस्टोरेंट खोल दिया गया है जिसमें पब्लिक का कोई सरोकार नहीं है वह जो पार्किंग है उसमें भी बाहर की गाड़ियों को खड़ा किया जाता है और 2 महीने के हिसाब से वहां गाड़ियां खड़ी रहती है 

जापानी गार्डन वह मोतीझील आने वाले व्यक्ति रोड़ों पर गाड़ी खड़ी करते हैं और पार्किंग स्थल पर बाहरी व्यक्तियों की गाड़ियां खड़ी होती हैं इसकी भी जांच कराने हेतु निर्देशित करें। केडीए वीसी ने आश्वासन दिया कि जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में डॉ इमरान, अभिषेक गुप्ता मोनू,  अमित मेहरोत्रा बबलू, अम्बर त्रिवेदी, जितेंद्र जायसवाल, वरुण मिश्रा, संजय सिंह, आशू खान, मिंटू यादव, जावेद जमील, संजय सिंह पटेल, नंदलाल जायसवाल, अनवर मंसूरी, केके मिश्रा, एडवोकेट वरुण मेहता, हाजी इखलाख अहमद बब्लू आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ