अन्य जिलों से आने वाले व्यक्तियों को करें होम क्वारेंटाइन -कलेक्टर

नामांतरण, बटनवारा, सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाय

पारसनाथ प्रजापति 

सिंगरौली। कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु एवं अन्य जिलों से आने वाले व्यक्तियों को होम क्वारेंटाइन किया जाय बिना मास्क के घूमते हुए पाये जाने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करने का निर्देश कलेक्टर मीना के द्वारा दिया गया है उक्ताशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा दिया गया।

​कलेक्टर मीना ने कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु गठित दलों से की जा रही कार्यवाही की विस्तार पूर्वक जानकारी लेने के पश्चात आरआरटी टीम को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रों में बाहर से आने वाले व्यक्तियों को होम क्वारेंटाइन किया जाय आज ही सभी उपखण्ड अधिकारी कन्ट्रोल रूम खोलवाना सुनिश्चित करें जिसके माध्यम से होम क्वारेंटाइन किये गये व्यक्तियों के स्वास्थ्य आदि के संबंध में जानकारी समय-समय पर लिया जाय तथा होम क्वारेंटाइन किये गये व्यक्तियों के आवासों पर रेड कलर का निर्धारित बोर्ड चस्पा करायें। 

वहीं इस आशय के भी निर्देश दिये गये कि फीवर क्लीनिकों में अधिक से अधिक टेस्ट कराये जायें तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कोविड टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित कराया जाय कलेक्टर मीना ने राजस्व अमले को इस आशय के निर्देश दिये गये कि नामांतरण, बटनवारा, सीमांकन के लंबित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाय उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण एल-1 पर ही संतुष्टिपूर्वक कराया जाय तथा मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान प्राप्त आवेदनों का भी निराकरण किया जाय। 

उन्होंने इस आशय का निर्देश देते हुए सभी उपखण्ड अधिकारियों को कहा कि एससी, एसटी के ऐसे हितग्राही जिनका खाद्यान्न पात्रता पर्ची जनरेट नहीं हुई है अभियान चलाकर 5 अप्रैल तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्ण किया जाय कलेक्टर मीना ने सभी बीएमओ को इस आशय के निर्देश दिये कि जननी सुरक्षा, संबल योजना के तहत जो भी प्रकरण लंबित हैं। उनका निराकरण शीघ्र किया जाकर हितग्राहियों को लाभ प्रदान कराया जाय। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अमर कलेक्टर डीपी वर्मन, संयुक्त कलेक्टर बीपी पाण्डेय,एसडीएम ऋषि पवार, सुश्री सम्पदा सर्राफ, डिप्टी कलेक्टर एसपी मिश्रा, निगमायुक्त आरपी सिंह, तहसीलदार जीतेन्द्र वर्मा, जान्हवी शुक्ला सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ