होली गंगा मेला की समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त से मिला प्रतिनिधिमंडल۔۔

संजय मौर्य 

कानपुर हटिया होली मेला गंगा मेला एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी से सुनील बजाज अध्यक्ष उत्तरी जिला भाजपा के नेतृत्व मे मिला उन्होंने आगामी 28 मार्च दिन रविवार को होली है एवं कानपुर का क्रांतिकारियों के नाम प्रसिद्ध गंगा मेला 2 अप्रैल दिन शुक्रवार को है। आयोजन के संबंध में एक लिखित ज्ञापन नगर आयुक्त के नाम संबोधित दिया जिसमें मेला आयोजन में नगर निगम द्वारा कराई जाने वाली व्यवस्थाओ के लिए दिया।जिसमें मुख्य समस्या

हटिया रज्जन बाबू पार्क की रंगाई-पुताई, सफाई. बन्द व टूटी हुई लाइट ठीक कराई जाये



रंग ठेले जुलूस मार्ग की टूटी संडके ठीक कराये।लाठी मोहाल तिराहे से मुलगंज तक व कमला टावर से गीता मन्दिर बिराहाना रोड तक की संडको मे कई-कई फीट के गढ्ढे हैं जिसके कारण विगत वर्ष थाना बादशाहीनाका के इस्पेक्टर गढ्ढे मे गिर गये उनके पैर का घुटना टूट गया कई माह आस्पताल रहे। हटिया पार्क मे केस्को के दो टास्फामर लगे है उनके हटवाने जाये जनहित मे ।

रंगो के ठेले मे रखें हुये डामो को भरने के लिये मोटर युक्त पानी के टैकरों को तीन स्थान मे दिया जाये ताकि डाम खाली होने मे उनको भरा जा सके। परे रंग ठेले मार्ग की नालियों को साफ किया जाये किटनाशक दवाओं का छिडकाव किया जाये।पार्क के आसपास सेनिटाइजर करवा जाये। उपरोक्त समस्याओं का समाधान होली मेले से पूर्व करा दिया जाए ताकि हटिया होली मेला अपनी भव्यता के साथ संपन्न हो सके। नगर आयुक्त ने कहा नगर निगम द्बारा सभी सम्स्याओं का समधान होली मेले से पूर्व करा दिया जायेगा। किसी दिन मै स्वयं पार्क  व आन्य समस्याओं देखूंगा। प्रतिनिधि मण्डल मे मूल चन्द सेठ संरक्षक ज्ञानेन्द्र विश्नोई, विनय सिहं सयोजक भाजपा अध्यक्ष सुनील बजाज,सन्तोष शुक्ला, नबाब सिह, विजय ओमर नगर पार्षद, सतेन्द्र गुप्ता,आदि।

टिप्पणियाँ