जनपद में बड़ी धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व

शिव के जयकारों से गूंज उठे सभी शिवालय

बच्छराज सिंह मौर्य 

फतेहपुर जनपद में आज महाशिवरात्रि का पर्व के सभी शिव मंदिरों में बड़ी धूमधाम से मनाया गया शहर के सिद्ध पीठ तांबेश्वर मंदिर में रात से पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई थी । जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने तांबेश्वर मंदिर में पहुंचकर शिव के दर्शन करने के बाद आयोजित मेले का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था का इतना जबरदस्त इंतजाम किया गया। दर्शन करने आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। 

मंदिर के मुख्य द्वार पर शहर कोतवाल सत्येंद्र सिंह भारी पुलिस एवं पीएसी बल के साथ पूरी मुस्तैदी के साथ जमे हुए थे। पूजा अर्चना करने वाले भक्तों में महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग कतार लगाकर क्रमवार मंदिर के अंदर प्रवेश करने की अनुमति प्रदान करते थे 

क्षेत्राधिकारी नगर पुलिस बल के साथ मंदिर से लेकर मेले में घूम घूम कर जायजा लेते रहे मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के बाद भक्तों ने आयोजित विशाल मेले का लुफ्त उठाते हुए जमकर सामानों की खरीदारी की जनपद के गाजीपुर और अशोथर थाने के मध्य विख्यात प्राचीन मंदिर जागेश्वर में भी हजारों की संख्या में भक्तों ने पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की जागेश्वर मंदिर की इसी प्रकार जनपद शिव भक्ति में लीन कांतामेश्वर और जागेश्वर तथा कुंडेश्वर मंदिर में, व थावईश्वर मंदिर में पहुंचकर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।

टिप्पणियाँ