महिला दिवस पर जिला अध्यक्ष सुवासा शाक्या सम्मानित
सुजाता मौर्य
इटावा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मिशन शक्ति के अंतर्गत विकास भवन के सभागार में डीएम, विधायक सदर भरथना विधायक सावित्री सीडियों इटावा ने अच्छा कार्य करने पर सम्मानित किया। महिला दिवस की शुभकामनाए भी दी।
इस अवसर पर सुवासा शाक्या जिला अध्यक्ष वूमेन चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी इटावा निशा राजपूत , बरषा शाक्य गीता, अंगूरी देवी ,पूजा किरन, रेनू आदि अन्य महिलाएं उपस्थित रही !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें