गर्भवती महिलाओं व छोटे बच्चों को वितरित किए दूध के पैकेट

बच्छराज सिंह मौर्य 

फतेहपुर बहुवा विकास खंड ग्रामलोधनपुर मजरे सुजानपुर स्थित प्राइमरी स्कूल में देशी घी व दूध के सूखे पाउडर पैकेट का वितरण कार्य इस स्कूल की आधारशिला रखने वाली गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष व पूर्व प्रधान हेमलता पटेल के संरक्षण में हुआ गर्भवती महिलाओं व  छोटे बच्चों की उपस्थित लाभार्थी संख्या लगभग आधा सैकडा रही 

हेमलता पटेल नें कहा की गर्भवती महिलाओं व बच्चों को आज पुष्टाहार वितरण का कार्य लोधनपुर प्राइमरी स्कूल में संपन्न हुआ  इस गाँव में  प्राथमिक विद्यालय नहीं बना था जिस कारण से बच्चों को 3 किलोमीटर दूर पढ़ने जाना पड़ता था और कुछ बच्चे घर में ही बने रहते थे आर्थिक स्तिथि कमजोर होने के कारण अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई करा पाना मुश्किल हो रहा था परन्तु अपनी ग्राम प्रधानी कार्यकाल के दौरान हमने बहुत संघर्ष व भाग दौड़ करने के पश्चात हमें अंततः सफलता मिली और हम विद्यालय बनवाने में कामयाब हुये 

आज गाँव में खुशी का महौल है | सभी बच्चे शिक्षित हो रहे हैं  छोटे - छोटे बच्चों को पैदल कई किलोमीटर पैदल चल कर  विद्यालय नहीं आना पड़ रहा है और न ही अशिक्षित रहने की मजबूरी हैइसके अलवा हमने राजकीय महिला डिग्री कालेज व आवासीय मॉडल स्कूल का निर्माण कार्य भी कराया है डिग्री कालेज, इंटर कालेज बनवाना एक प्रधान के कार्यक्षेत्र से बाहर होता हैं फिर भी हमनें भागदौड़ करके इस काम को मुमकिन किया जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिक्षा को बढ़ावा मिलेपुष्टाहार वितरण के दौरान ममता देवी, सुनीता, कमला, रामरती, छोटकी, विजमा, माधुरी, सीमा, गीता, शहरुन,  सुरेंद्र गुप्ता, राम सिंह, अमर सिंह आदि लोग मौजूद रहे 

टिप्पणियाँ