मिलावटी शराब को लेकर चला विशेष सघन अभियान۔۔

प्रमुख संवाददाता 

कानपुर। मिलावटी शराब को लेकर चला विशेष सघन अभियान*



डीएम के निर्देश पर कल्याणपुर स्थित मदिरा की दुकानों पर औचक पहुंचे सीओ कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ल,आबकारी निरीक्षक सेक्टर पांच राम अवतार शुक्ल व एसीएम सप्तम दीपक कुमार पाल


शराब की दुकानों पर ज़िला प्रशासन की टीम को देख शराब कारोबारियों समेत लोगों में मचा हड़कंप


स्टॉक रजिस्टर समेत शराब की बोतलों की हुई गहनता से जांच


मिलावटी शराब के इस्तेमाल व निर्माण से होने वाले नुकसान के प्रति आमजन को जागरूक भी किया गया।

टिप्पणियाँ