समाजवादी विचारधारा ही पूंजीवाद से मुकाबला कर सकती है -गंगा सिंह
रवि मौर्य
अयोध्या। सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि समाजवादी विचारधारा ही पूंजीवाद से मुकाबला कर सकती है, उन्होंने कहा वर्तमान समय में जब पूंजीवाद का जाल लगातार देश में फैल रहा है तब इस जाल को समाजवादी विचारधारा से ही हटाया जा सकता है। उक्त बातें सपा जिला अध्यक्ष ने पार्टी कार्यालय पर डॉ लोहिया की 111वीं जन्म जयंती पर आयोजित विचारगोष्ठी में कही। पार्टी कार्यालय पर आज के दिन 3 शहीदों की शहादत दिवस पर शहीदे आजम भगतसिंह, राज गुरु और सुखदेव को याद किया गया।
पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर आयोजित संगोष्ठी में जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी विचारधारा एक ऐसी विचारधारा है जिसे सभी वर्ग और समाज के लोगों ने अपनाया है ऐसे में इस विचारधारा के रास्ते ही समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है।
समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज इस कार्यक्रम से पूर्व शहर के चौक स्थित लोहिया मंडप पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर डॉ. लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन पूर्व विधायक जय शंकर पांडे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव समेत पार्टी के तमाम पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने डॉ लोहिया की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव व संचालन जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया।
इस मौके पर महासचिव हामिद जाफर मीसम महा नगर महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू विधानसभा अध्यक्ष शिव बरन यादव पप्पू जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रियंका सेन प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल शिक्षक सभा अध्यक्ष दान बहादुर सिंह पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अमृत राज पाल सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष फौजी रामानंद जिला सचिव जेपी यादव युजन सभा के जिला अध्यक्ष जय सिंह यादव शैलेंद्र यादव अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गंगाराम कनौजिया यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शोएब, सत्यनारायण मौर्य छोटे लाल यादव अंसार अहमद बब्बन ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र रावत तर जीत गौड़ ब्लाक अध्यक्ष डॉक्टर घनश्याम यादव पूर्व सभासद वसी हैदर गुड्डू अरूण वर्मा आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें