मोहनलालगंज में एक युवक की निर्मम हत्या۔۔
मो.नसीर
इलाके में सनसनी,शव की पहचान नही
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में हत्या कर शव फेंके जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। मोहनलालगंज क्षेत्र में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई।
शुक्रवार सुबह बाबू खेड़ा गांव के बाहर स्थित जंगल में युवक का खून से लथपथ शव पड़ा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते तमाम ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आस-पास के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी।
पुलिस भूलिए के आधार पर युवक की पहचान कराने के लिए प्रयास कर रही है।
मोहनलालगंज क्षेत्र के बाबू खेड़ा गांव के रहने वाले ग्रामीण शुक्रवार सुबह गांव के बाहर स्थित जंगल में शौच के लिए गए तो देखा कि एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा है।
यह माजरा देख स्थानीय लोगों के होश उड़ गए और इसकी जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की।
वहीं ग्रामीणों की माने तो युवक के गले पर गहरे घाव के निशान हैं, इससे आशंका जताई जा रही है कि हत्यारे किसी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर शव को यहां फेंककर भाग निकले।
पुलिस के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं पुलिस स्थानीय लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें