मिशन शक्ति’’ अभियान के अन्तर्गत महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, सेल्फ डिफेंस व एण्टीरोमियो स्कवाॅयड आदि सम्मेलनों का आयोजन:
राघवेन्द्र द्विवेदी
उन्नाव।जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती रेनू यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार के चार वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर आज जनपद की समस्त छः विधानसभाओं के ब्लाॅक मुख्यालय (विकास खण्ड कार्यालय सिकन्दरपुर सरोसी, पुरवा, बीघापुर, बांगरमऊ, सफीपुर एवं हसनगंज) में ‘‘मिशन शक्ति’’ अभियान के अन्तर्गत महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, सेल्फ डिफेंस व एण्टीरोमियो स्कवाॅयड आदि सम्मेलनों का आयोजन किया गया
जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अपनी योजनाओं/कार्याें से सम्बन्धित स्टाल लगाये गये। साथ ही जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला एवं पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के कैम्प तथा स्वास्थ्य शिविर लगाये गये, जिसमें आमजनमानस को योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी एवं आवेदन पत्र भरवाये गये तथा स्वास्थ्य शिविरों में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ए0एन0एम0, स्टाफ नर्स, पुलिस विभाग की महिला कार्मिकों, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के नवीन आवेदकों को स्वीकृति पत्र वितरित किये गये।
विकास खण्ड सिकन्दरपुर सरोसी में मिशन शक्ति विषय पर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया एवं विकास खण्ड बांगरमऊ में चार वर्षाें के विकास कार्याें की प्रदर्शनी भी लगायी गयी।
उन्होंने बताया कि इन सम्मेलनों में वि0ख0 सिकन्दरपुर सरोसी में पंकज गुप्ता, वि0ख0 हसनगंज में बृजेश रावत, वि0ख0 सफीपुर में श्री बम्बालाल दिवाकर, वि0ख0 पुरवा में अनिल सिंह, वि0ख0 बांगरमऊ में श्रीकान्त कटियार विधायकगण जनपद उन्नाव, अन्य जनप्रतिनिधियों, तहसील व विकास खण्ड के अधिकारियों/कर्मचारियों, रेनू यादव जिला प्रोबेशन अधिकारी, ए0एन0एम0, स्टाफ नर्स, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, विभिन्न विद्यालयों की शिक्षिकाएं व बालिकाएं एवं महिला शक्ति केन्द्र, वन स्टाप सेन्टर व जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें