ट्रैफिक पुलिस व युवक में जमकर हुवा मारपीट
वीडियो वायरल मचा हड़कंप
रवि मौर्य
अयोध्या। सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस और युवक के बीच हाथापाई। ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी व युवक की जाम के दरमियान कहासुनी के उपरांत आपस मे हुई जमकर मारपीट। प्रतिरोध में युवक ने भी ट्रैफिक पुलिस से की हाथापाई। हनुमानगढ़ी चौराहे पर अक्सर लगता है लंबा जाम।
अयोध्या ट्रैफिक पुलिस की उदासीनता से सड़क के दोनों किनारे मिठाई दुकानदार करवाते हैं। बाइक गाड़ी पार्क ट्रैफिक पुलिस व आमजन में भी ड्यूटी के दरमियान होता रहता है कहासुनी का खेल। आज सुबह मारपीट का वीडियो हुआ शोशल मीडिया पर वायरल। सुरक्षा के लिहाज से भी यलो जोन परिसर के तरफ गाड़ी खड़ी करना है मना। अयोध्या में दर्शन हेतु दूरदराज से अयोध्या आने वाले श्रद्धालु उचित पार्किंग न होने से होते हैं पुलिस की कार्रवाई का शिकार। चौराहे के दोनों तरफ लड्डू के दुकानदार खड़ी करवाते हैं जबरन मोटरसाइकिल कि यही बाइक खड़ा करके ले लो लड्डू प्रसाद फिर जावों मन्दिर को।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें