नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा पॉलीथीन पर बड़ी चोट

पुनीता कुशवाहा 

कानपुर | नगर निगम के प्रवर्तन अधिकारी कर्नल आलोक नारायण को गोपनीय सूत्र से सटीक जानकारी मिली कि सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा एक ट्रक नंबर यूपी 77एन5870 (ड्राइवर आनंद कुमार) पकड़ा है जो कलोल, गुजरात से लखनऊ माल लेकर जा रहा है। इस ट्रक में प्रतिबंधित पॉलीथीन की भी खेप है।



कर्नल आलोक द्वारा तत्काल सेल्स टैक्स ऑफिस से संपर्क किया और टैक्स की दृष्टि से सभी कागज सही होने पर ट्रक नगर निगम को देने के लिए कहा। साथ ही नगर निगम प्रवर्तन दल को सूबेदार अवधेश के नीचे सेल्स टैक्स ऑफिस से ट्रक लाने भेज दिया। 


प्रवर्तन दल द्वारा ट्रक को नगर निगम परिसर में लाकर खडा कर दिया। ट्रक के मालिक सुलतान सिंह और गंगा कार्गो एजेंसी के मालिक अनिल सिंह जब प्रवर्तन दल ऑफिस पहुंचे तो ट्रक का तिरपाल खोल कर प्रवर्तन दल द्वारा अंदर के समान को चेक किया गया।


इस ट्रक में 830 पैकेज दवाइयां थीं और साथ ही 204 बोरियों में विभिन्न प्रकार के प्रतिबंधित कैरीबैग थे। दवाइयों के पैकेजों को छोड़ दिया गया और *कैरीबैग की बोरियां जिनका कुल वजन 6,120 किलो है*, को नगर आयुक्त के आदेश पर जब्त कर नगर निगम में जमा करा दिया। ट्रक मालिक एवं कार्गो एजेंसी से संयुक्त रूप से *2 लाख रुपए जुर्माना अदा करने को कहा गया लेकिन उनके द्वारा अभी तक जुर्माना नहीं दिया गया है।* जुर्माना न भरने के कारण ट्रक अभी भी नगर निगम परिसर में है जिसपर आगे कार्यवाही की जाएगी।


इस अभियान में सूबेदार लक्ष्मण सिंह, वीरेंद्र स्वरूप, विकास दीक्षित, हवलदार शिवजीत, धनंजय, जितेंद्र, भूपिंदर, राजनारायण, राजेश, ब्रजेश, राजस्व निरीक्षक नितेश कुमार इत्यादि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ