मासूम बच्चों के साथ मिठाई बांटकर मनाया त्योहार
ड्यूटी के साथ जनसेवा भी..
अयोध्या पुलिस ने होली त्यौहार के अवसर पर वृद्वा आश्रम व असहाय बच्चो के चेहरे पर लाया मुस्कान.. खूब हो रही तारीफ...
रवि मौर्य
अयोध्या। होली के पवित्र त्योहार में लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर तमाम पकवानों के साथ बधाइयां दे रहे हैं, लेकिन समाज के कुछ ऐसे वर्ग में होली या कोई त्योहार सिर्फ इसलिए नहीं मनाया जाता है क्योंकि इन परिवारों में कोई त्योहार मनाने के लिए न तो पैसे हैं और न ही कोई उम्मीद।
अब जरा सोचिये जब आसपास के गांव मुहल्ले के बच्चे अपने हाथों में पिचकारियां लेकर धमाचैकड़ी मचा रहे हों, ऐसे में उस गरीब और असहाय परिवार के बच्चों के दिल पर क्या गुजरती होगी, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। ऐसे ही मासूम और असहाय चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए अयोध्या पुलिस द्वारा गरीब असहाय वृद्व व मासूम बच्चो के साथ मिठाई,गुझिया व पिचकारी बांटकर होली का त्यौहार मनया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें