बुद्धेश्वर मंदिर पर भक्तो जा रहा ठगा
मो0 नसीर
लखनऊ। थाना पारा अंतर्गत बुद्धेश्वर मंदिर पर भक्तो जा रहा ठगा जिला प्रशासन और कमिश्नरेट पुलिस की नाक के नीचे भक्तो के साथ गाड़ीयों के स्टैंड के नाम पे वसूला जा रहा मनमाना पैसा मोटर साइकिल खड़ी करने के नाम पे वसूला जा रहा 20 रूपया। सिकायत के बावजूद ना ही जिला प्रशासन ना ही कमिश्नरेट पुलिस की खुली आंखे भक्तो की गाड़ियों को जबरन स्डैंड मे जा रहा लगवाया। गाड़ी लगाने के बाद वसूले जा रहे मनमाने पैसे वही स्टैंड पे पैसे वसूलने वाले लड़ने ने बताया कि मारूती का 20 रूपये बताते है 15 तक वसूल लेते है । कोई निर्धारित सुल्क नही । ना ही पड़ा परचियो मे रेट। शिव भक्तो के साथ हो रही ठगी पे सभी की आंखे बंद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें