एसटीएफ हुई नाकाम एसपी कौशाम्बी के नेतृत्व में एसओजी हुई कामयाब
प्रमुख संवाददाता
कौशांबी। तेल चोरी करते वक्त यदि नाममात्र चूक हो गयी होती तो न जाने कितने गांव बर्बाद हो गए होते, कितने आशियाने तबाह हो गए होते,न जाने कितने परिवार बेघर हो गए होते। यह हादसा देश के इतिहास में दर्ज हो गया होता। अरबों रुपये की पाइप लाइन में जगह जगह ब्लास्ट हो गए होते। ये तेल चोर पाइप लाइनो से करोड़ो रूपये की तेल चोरी कर राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे थे। कौशाम्बी समेत कई जनपदों व राज्यों में इनका खेल तेजी से चल रहा था। इनको पकड़ने के लिये एसटीएफ लखनऊ, कानपुर,प्रयागराज की टीमें काफी दिनों से लगी थी लेकिन सुराग लगाने में नाकाम रहे। एसपी कौशाम्बी अभिनन्दन सिंह के नेतृत्व में काम रही कौशाम्बी की एसओजी प्रभारी संजय गुप्ता की टीम सफल हो गए।कौशाम्बी की एसओजी टीम ने एक तेल चोरी करने वाले दूसरे जनपद के गिरोह को कौशाम्बी से पकड़ने में कामयाबी हासिल किया है। ये चोर इतने शातिर थे कि इनको पकड़ने के लिये एसओजी प्रभारी संजय गुप्ता काफी दिनों से लगे लेकिन कामयाबी हासिल नही कर पा रहे थे। आखिरकार मुखबिर तंत्र के माहिर संजय गुप्ता के बिछाए जाल में शातिर तेल चोर फंस ही गए। शातिर चोरों द्वारा कई राज्यों से गुजरने वाली इंडियन इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड की पाइप लाइन काटकर तेल चोरी करने वाले टीम को कौशांबी पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह एसआईटी टीम गठित कर दी, सर्विलांस टीम व थाना कोखराज की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता है हाथ लगे कोखराज पुलिस के संयुक्त टीम ने रोही पुल के पास से गिरफ्तार किया। चोरों ने बताया कि पाइपलाइन से तेल चोरी करते हैं एवं इससे पहले कई राज्यों जैसे दिल्ली हरियाणा पश्चिम बंगाल उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं हाल ही मे कोखराज थाना क्षेत्र व जनपद कानपुर नगर में कई घटनाओं का अंजाम दे चुके हैं।
एक चूक से बर्बाद हो जाते कई गांव
कौशाम्बी के एसओजी प्रभारी संजय गुप्ता की टीम ने आज जिस अंतर राज्यीय तेल चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हासिल किए यह प्रदेश व देश को बर्बाद होने से बचाने से कम नही है। पाइप लाइन से तेल चोरी करते वक्त यदि हल्की सी भी चूक हो जाती और पाइप लाइन में आग लग जाती तो पाइप लाइन में आग पकड़ लेती और यह आग बम का काम करती इतने बिस्फोट होते की कई गांव बर्बाद हो गए होते। साथ कि सरकार को करोड़ों रुपये का हर माह नुकसान उठाना पड़ता था। कौशाम्बी एसओजी प्रभारी संजय गुप्ता की इस कामयाबी की सूबे के प्रसंशा हो रही है।
*देशभर में फैला तेल चोरों का नेटवर्क* एसपी कौशाम्बी के नेतृत्व में कौशाम्बी पुलिस टीम ने आज जिस तेल चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है उस गिरोह का नेतृत्व प्रदेश ही नही पूरे देश मे फैला हुआ है। अभी कुछ दिन पहले कानपुर से हजारों लीटर पेट्रोल व डीजल की चोरी कर बनारस में बेचे है। बंगाल में भी इनका गिरोह काम कर रहा है। गिरोह को पकड़ने के लिये प्रदेश व देश की पुलिस काफी दिनों से लगी थी,लेकिन असफल रही।
पकड़े गए देश स्तर के तेल चोर के गिरोह
कौशांबी पुलिस कोखराज के रोहि ओवर ब्रिज के पास से अवधेश कुमार दुबे पुत्र जगदेव प्रसाद दुबे निवासी ग्राम वाहन नगर थाना कोतवाली व जनपद औरैया तथा भगवानदीन राजपूत उर्फ भक्त पुत्र जवाहरलाल निवासी ग्राम नया पुरवा थाना बिंदिया पुर जनपद औरैया तथा अनिल यादव और फ्रिंकल पुत्र मलखान सिंह निवासी ग्राम अश्विन थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात तथा भोपाल सिंह भूरा उर्फ जगदीश सिंह बोरा पुत्र शिव सिंह बोरा मूल निवासी ग्राम शिमला कन्या डोली गांव नैनीताल सेमल कन्या नैनीताल उत्तराखंड रूपाली एनक्लेव कराला उत्तर पश्चिम दिल्ली तथा देवेंद्र सिंह उर्फ रिंकू पुत्र श्याम सिंह निवासी का थाना बिंदिया पुर तथा अनिरुद्ध सिंह उर्फ संजू पुत्र अर्जुन सिंह निवासी ग्राम गंगापुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया तथा ब्रजमोहन उर्फ बिट्टू यादव पुत्र राम अवतार यादव निवासी ग्राम गुमानी का पुरवा थाना बिंदिया पुर जनपद औरैया को गिरफ्तार किया
गिरफ्तार करने वाली टीम
जनपद कौशांबी में अंतर राज्य चोरों द्वारा इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड की पाइप लाइन काटने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिये पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी अभिनन्दन सिंह के नेतृत्व में काम कर रही थी। जिसमे एसओजी प्रभारी संजय कुमार गुप्ता, उप निरीक्षक उमेश सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल, मुख्य आरक्षी राजेंद्र प्रसाद यादव, इंटेलिजेंस विंग मुख्य आरक्षी सुरेंद्र सिंह सर्विलांस सेल मुख्य आरक्षी कमलेश यादव सर्विलांस सेल आरक्षी मनोज कुमार यादव विजय कुमार सिंह सरताज अहमद धर्मेंद्र कुमार यादव मनीष कुमार पांडे तथा दूसरी टीम कोखराज थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय तथा चरवा थाना प्रभारी संत शरण सिंह मुख्य आरक्षी अजय सिंह थाना सरवाड़ विक्रम सिंह थाना कोखराज अनूप सिंह।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें