समाज सेवा के क्षेत्र में मिसाल बनी डॉक्टर आरती मोहन सम्मानित
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डॉ आरती मोहन का सम्मान समारोह
संजय मौर्य
कानपुर। नगर निगम कार्यकारिणी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति के अंतर्गत *कोरोना काल* के अंतर्गत अपने कानपुर और अन्य राज्यों के हजारों पीड़ितों का सफलतम उपचार करने एवं जरूरतमंदों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने हेतु विशिष्ठ अतिथि के रूप में *आरोग्यधाम की वरिष्ठ होम्योपैथिक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरती मोहन* सम्मान के. डी. ए परिसर में किया गया।
इस अवसर पर कानपुर नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता एवं मेयर प्रमिला पांडे ने इस तरह के कार्यों की सराहना करते हुए *डॉक्टर आरती मोहन* के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉ आरती मोहन ने कहा कि वह अपने इन समाज सेवा के कार्यों को जीवन में आगे भी जारी रखना चाहेंगी एवं अपने साथ और भी लोगों को जोड़ कर चलना चाहेंगी।अपर नगर आयुक्त स्वर्ण सिंह, पूजा त्रिपाठी, वरिष्ठ होम्योपैथिक फिजीशियन डॉ हेमंत मोहन समेत 400 से अधिक अनेकों नागरिक उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें