होली के पर्व पर विधायक ने गरीबों में बांटे एक लाख

विशेष संवाददाता 

लखीमपुर। पलिया विधायक रोमी साहनी ने होली त्यौहार के शुभ अवसर पर गरीबो के बीच दिल खोलकर खुशियां बांटी।पलिया क्षेत्र के गंगाराम को बेटे के इलाज कराने के लिए दस हजार रुपये, सम्पूर्णानगर क्षेत्र के ग्राम कृष्णानगर में सुधीर कुमार पुत्र अवधेश को गले के इलाज कराने के लिए पांच हजार रुपये, सुमेरनगर के सुरेंद्र कुमार को इलाज के लिए पांच हजार रुपये, मोहल्ला धोविनपुरवा पलिया के भूरेलाल पुत्र नत्थू व गरीब परिवार की कामिनी देवी की शादी के लिए पांच हजार रुपये दिए। 

विजुआ ब्लाक के ग्राम भानपुर में बविता पुत्री सुरेश को फीस के जमा करने के लिए चार हजार रुपये,भीरा क्षेत्र के कंधई लाल को 10000 व बांकेगंज ब्लाक के ग्राम इंदिरानगर ग्रंट न03 के रामदेव पुत्र रामसूरत को बिजली बिल जमा करने के लिए 3500रुपये, अरुण कुमार पुत्र त्रिभुवन, हेमंती देवी पत्नी सुकई व रंजीत पुत्र मैकू को भी बिजली बिल जमा करने के लिए चार हजार रुपये की आर्थिक मदद दी। 

श्री रोमी साहनी ने गरीब बच्चों के कपड़ो व मिठाई दिलाने के लिए उनके परिजनों को 54000 रुपए की आर्थिक मदद की, साथ ही ग्राम देवीपुर सुयाबोझ के नन्हे लाल व संक्रांति,ग्राम निपानिया ग्रंट न0 11 की सावित्री देवी,लीलावती, मुन्नीदेवी, बाबूराम, राजकुमारी व पुष्पा देवी ग्राम दुर्जनपुर,  ग्रामसभा संसारपुर,गुड्डी पत्नी अमर सिंह, दयावती पत्नी दयाशंकर, मूला देवी पत्नी मूलचन्द व पुष्पा देवी राजेन्द ग्राम निपानिया, फकीरे, विशुना, मंजू, नन्ही देवी, रेशमा देवी, कुसुमलता, अनीता देवी बाबूपुर,कलावती बरगदिया व मोहम्मदी की रूबी देवी पत्नी आनंद कुमार के लड़के के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की। साथ ही सुमन, उषा देवी ग्राम छत्तीपुर, रेनू देवी, सरला देवी ग्राम पुनर्भ ग्रंट, पार्वती, जगरानी ग्राम जनकपुर, रेशमकलां,चम्पा देवी, सर्वत्ता देवी,रूपरानी,प्रेमलता,विमल देवी,सत्यवती, चमेली देवी, कैलाश कुमार व राजीव कुमार सहित तमाम लोगों को विधायक रोमी साहनी ने होली के शुभ अवसर पर गरीब बच्चों के कपड़ो व मिठाई दिलाने के लिए चौवन हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी।



टिप्पणियाँ