उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

संजय मौर्य 

कानपुर | उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक शिक्षकाओं द्वारा संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरना आयोजित कर शिक्षकों से सम्बन्धित 23 सूत्री ज्ञापन माध्यमिक शिक्षा से जुड़ी 7 सूत्री मांगों का ज्ञापन तथा शिक्षार्थीयों से जुड़ी 5 सूत्री माँगो का ज्ञापन धरना प्रदर्शन के बाद सौपा।



उक्त सूचना उत्तर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री श्री हरिश चन्द्र दीक्षित ने एक विज्ञप्ति में दी है । विज्ञप्ति के अनुसार माध्यमिक शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भाँति चिकित्सीय सुविधा दिये जाने, माध्यमिक शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिये जाने, वित्तविहीन शिक्षकों को न्यूनतम रु० 15,000/- प्रतिमाह मानदेय दिये जाने तदर्थ प्रधानाचार्यों एवं तदर्थ शिक्षकों को विनियमित किये जाने, व्यवसायिक शिक्षको को विनियमित किये जाने, कम्प्यूटर योजना में कार्यरत रहे कम्प्यूटर अनुदेशकों की सेवा वृद्धि किये जाने में 01.04.2005 के पूर्व चयनित एवं विज्ञापित पदों के शिक्षकों को सामान्य भविष्य निधि योजना का लाभ दिये जाने, चयन बोर्ड के 5 सदस्यों का कार्यकाल अविधिक तरीके से बढाये जाने के आदेश को निरस्त किये जाने, 30.06.2006 से 30.06.2015 से सेवानिवृत्त हुये प्रधानाचार्यों, शिक्षकों को एक वेतन वृद्धि देकर पेंशन का निर्धारण किये जाने, अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में लिपिक एवं चतुर्थ श्रेणी की नियुक्ति पुरानी प्रक्रिया के अनुसार किये जाने आदि सहित अनेक माँगे संयुक्त शिक्षा निदेशक के माध्यम से मा० मुख्यमंत्री जी एवं मा० उपमुख्यमंत्री जी को प्रेषित की गई है। ज्ञापन देने वाले में प्रमुख रुप से प्रदेशीय नेता  विनोद चन्द्र वर्मा, निर्मल कटियार, रतन कुमार अवस्थी, अनिल कुमार मिश्रा, राजीव शुक्ला, अशोक शुक्ल आदि मौजूद थे। महामंत्री धरना प्रदर्शन आयोजित कर ज्ञापन दिये जाने की घोषणा की।

टिप्पणियाँ