अवैध स्टैंड माफिया पर दर्ज हुआ मुकदमा

संजय मौर्य 

कानपुर। गैंगस्टर पवन राजपूत और अवैध स्टैंड माफिया पिंटू राजपूत पर दर्ज हुआ मुकदमा। एडीजी भानू भास्कर के आदेश पर आरोपियों पर दर्ज हुआ मुकदमा। चकेरी पुलिस द्वारा आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करने पर पीड़ित सर्राफ ने एडीजी से की थी शिकायत।  

आरोपियों के खिलाफ सर्राफ ने मकान के नाम पर 13.28 लाख की धोखाधड़ी करने और पत्नी से मारपीट व धमकी देने की एडीजी से की थी शिकायत। पिंटू पर चकेरी थाने में हत्या, हत्या के प्रयास व मारपीट जैसी गंभीर धाराओं में आधा दर्जन के करीब दर्ज है मुकदमें। जबकि पवन पर हत्या, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में एक दर्जन से करीब मुकदमें दर्ज हैं। चकेरी पुलिस ने अवैध स्टैंड माफिया पिंटू को हिरासत में लिया।  जबकि पुलिस पवन की तलाश कर रही है।

टिप्पणियाँ