शार्ट सर्किट से लगी आग, घर हुआ खाक
वशिष्ठ मौर्य
देवरिया (भागलपुर)। मईल थाना क्षेत्र के इशारु गॉव में गत रात लगभग ग्यारह बजे बिजली के शार्ट सर्किट की वजह से एक घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। अनुमान है कि लगभग चार लाख रुपये के सामान के साथ लड़की की शादी के सामान भी जलकर खाक हो गया है।इस प्रकार लगभग 5लाख रुपये की सम्पत्ति जलकर राख हो गई है।रात होने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल था। जब तक घर के लोग संभलते तब तक सब कुछ खाक हो गया था।खाने के अनाज से लेकर पहनने के कपड़े तक सब कुछ आग के आगोश में समां चुका था। घर छप्पर के होने के नाते आग तेजी से फैल गई और बुझाने का मौका नहीं मिला। यहाँ तक कि बर्तन पिघल गए हैं।आग लगने के दौरान घर के लोग सुरक्षित हैं। घर के मुखिया राम जनम राजभर ने बताया कि सारा सामान इसी झोपड़ी में रखा गया था। बिजली के तार में आग लगने के कारण झोपड़ी के अंदर आग लग गई। बिजली का कनेक्सन मेरी पत्नी कलावती देवी के नाम से था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें