पारिवारिक एकता संगोष्ठी सफलतापूर्वक लखनऊ में सम्पन्न

संगोष्ठी में लखनऊ से प्रकाशित ''राष्ट्र की बात'' समाचार पत्र की प्रतियां भेंट की गयी

मुस्कान मौर्य 

लखनऊ। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पारिवारिक एकता संगोष्ठी 7 मार्च 2021 को एल्डिको, रायबरेली रोड, लखनऊ में कोरोना के निर्देशों का पालन करते हुए सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। यह संगोष्ठी भारतीय संस्कृति के आदर्श तथा लोकमाता अहिल्या बाई होलकर के वसुधैव कुटुम्बकम्, सर्व-धर्म समभाव, पारिवारिक एकता, विश्व एकता तथा सार्वभौमिक जय जगत के विचारों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए समर्पित थी। संगोष्ठी में पाल समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के माता-पिता तथा उनके परिजनों ने अपना पारिवारिक परिचय दिया। इस संगोष्ठी का आयोजन पाल वल्र्ड टाइम्स वेब न्यूज तथा वैवाहिक वेबसाइट द्वारा किया गया था।

संगोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी सीता राम पाल द्वारा की गयी। इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक बधाइयां सभी को दी गयी। संगोष्ठी का शुभारम्भ वसुधैव कुटुम्बकम् की प्रेरणा लोकमाता अहिल्या बाई होलकर तथा सभी महान धर्मों के ईश्वरीय संदेशवाहकों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके हुआ। संगोष्ठी का संचालन तथा संयोजन पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट के एडीटर इन चीफ श्री प्रदीपजी पाल ने बड़े ही संतुलित तथा कुशलता के साथ किया। मुख्य अतिथि गीता पाल, सम्पादिका, ‘रतन ज्योति’ दैनिक तथा साप्ताहिक समाचार पत्र ने इस अवसर पर बाल एवं युवा पीढ़ी का वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी दृष्टिकोण विकसित करने पर अपने सारगर्भित भाषण से सभी को अत्यधिक प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पारिवारिक एकता का दूसरे महत्वपूर्ण विषयों से अधिक प्राथमिकता देनी चाहिए। 

किसी भी कार्य में परिवार के प्रत्येक सदस्य की सलाह लेकर पूरी तरह से विचार-विमर्श करके पूर्ण संतुलन ओर जागरूकता को बढ़ावा देना चाहिए। ऐसा करने से पारिवारिक झगड़ों को रोका जा सकता है। श्रीमती गीता पाल ने एक प्रेरणादायी गीत के द्वारा भी नारी जागरण का संदेश दिया। इस अवसर पर वन्दना पाल ने अपनी प्रेरणादायी स्वागत गीत, स्मिता पाल, नीतू सिंह ने अपने विचारों द्वारा नारी जागरण तथा पारिवारिक एकता का संदेश दिया। उन्होंने इस बात को स्वीकारा कि उस परिवार को हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है जिस परिवार में एकता पायी जाती है। उस घर को सब खुशियां प्राप्त होती है। ऐसे परिवार दिन प्रतिदिन अपना मान-सम्मान बढ़ाते हैं। इस अवसर पर दो प्रतिभाशाली छात्राओं राखी पाल तथा वैष्णवी पाल को उनकी वैज्ञानिक, शैक्षिक उत्कृष्टता, गीत-गायन की उत्कृष्ट प्रतिभा के लिए आकर्षक पुरस्कार तथा फूल-मालायें पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही भावी पीढ़ी को जीवन में सर्वोत्तम सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया। संगोष्ठी में कवि एवं गीतकार श्री सूर्य पाल सिंह ‘सूरज जौनपुरी’ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस तथा 11 मार्च को शिवरात्रि पर्व पर अपनी दो प्रेरणादायी गीत रचनायें प्रस्तुत की गयी। श्री चन्द्र देव पाल ने भोजपुरी भक्ति गीतों द्वारा तथा श्रीकान्त पाल द्वारा गुरू वन्दना भक्ति गीत द्वारा सभी का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर श्रीराम पाल, शिव बालक पाल, ओमकार सिंह पाल, युवा गौरव पाल आदि ने अपने परिवारजनों का परिचय सभी को दिया। उन्होंने सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि वह घर धन्य है जिस घर-परिवार में सामूहिक रूप से ईश्वर का स्मरण होता है। 

प्रदीपजी ने पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज तथा वैवाहिक वेबसाइट को समाज का एक राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय मंच बनाने के लिए संकल्पित होने के लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह आॅन लाइन का युग है। भाग दौड़ तथा आवागमन की भीड़भाड़ से भरी समस्या का समाधान आॅन लाइन है। आॅन लाइन सेवा के रूप में पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट देश सहित सारे विश्व कल्याण के लिए समर्पित है। 

वसुधैव कुटुम्बकम् - जय जगत फाउण्डेशन के नाम से समिति रजिस्टर्ड कराने के लिए परिजनों से सुझाव मांगे गये। उन्होंने माता-पिता तथा परिजनों  से अपने विवाह योग्य बेटों तथा बेटियों के साथ बायोडाटा तथा फोटो के साथ आगामी संगोष्ठियों में शामिल होने का हार्दिक निवेदन किया। 

विश्व पाल, मीडिया प्रभारी एवं प्रबन्धक, पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट ने संगोष्ठी के प्रचार-प्रसार एवं सुव्यवस्था में अपना विशेष योगदान दिया। युवा विश्व पाल ने इस अवसर पर सभी को प्रेरित किया कि रक्तदान महादान है। उन्होंने कहा कि शहीदों की याद में स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान अवश्य करना चाहिए। 

आज के सभ्य तथा अहिंसक समाज में रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए। विश्व पाल ने सभी परिजनों से अपना ब्लड ग्रुप नोट कराने का निवेदन किया। ताकि आवश्यकता होने पर उन्हें स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए सम्पर्क किया जा सके। विश्व पाल ने लखनऊ में प्रापर्टी खरीदने के इच्छुक परिजनों को सेवा का अवसर देना का निवेदन किया। 

 अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी जागरण से ओतप्रोत

संगोष्ठी को सफल बनाने के लिए सह-संयोजिका एवं वरिष्ठ समाजसेवी उमा पाल, पूर्व महामंत्री, पाल बघेल महिला महासभा, उत्तर प्रदेश ने सदैव मुस्कारते रहो के लिए हास्य थैरेपी, करो योग रहो निरोग के लिए नियमित योग तथा मार्निग वाकिंग के लिए परिजनों को प्रेरित किया।  देश के अन्य जिलों के पाल वल्र्ड वेबसाइट के सम्मानीय सदस्य, विशेष सदस्य तथा संरक्षकों के परिवारजनों के विवाह योग्य युवक-युवतियों के बायोडाटा पढ़कर सुनाये गये। साथ ही इसके सदस्य बनने के लिए प्रेरित किया गया। आयोजकों द्वारा इन तीनों समाचार पत्रों के सम्पादकों गीता पाल,  निरंजन सिंह पाल तथा मनोज मौर्य के द्वारा पारिवारिक एकता के सन्देश को जन-जन में पहुंचाने के लिए हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया गया।  उल्लेखनीय है कि पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज तथा वैवाहिक वेबसाइट ने अल्प समय में समाज में अपना सम्मानजनक स्थान बना लिया है। 
इस वेबसाइट के अलावा वाट्सअप, फेसबुक तथा प्रिन्ट मीडिया के द्वारा सामाजिक, पारिवारिक तथा वैवाहिक रिश्ते तलाशने तथा पारिवारिक एकता की उल्लेखनीय सेवायें की जा रही हैं। स्वतंत्र पत्रकारिता के माध्यम से समाज को जोड़ने के इस अभिनव अभियान को आर्थिक सहायता देने के लिए आप इसके सम्मानीय सदस्य, सम्मानीय संरक्षक तथा अपने संस्थान के विज्ञापन देकर इससे जुड़ सकते हैं। समाज के सकारात्मक समाचारों को इस वेबसाइट में विशेष स्थान दिया जाता है। संगोष्ठी का समापन करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी सीता राम पाल ने सभी के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया। उन्होंने पारिवारिक एकता के इस साप्ताहिक संगोष्ठी के अभियान को तन, मन तथा धन से सहयोग करने के लिए सभी को प्रेरित किया। पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट के आॅन लाइन अभियान से जुड़ने का सभी से आह्वान किया जो कि आधुनिक 21वीं सदी की आवश्यकता है।

टिप्पणियाँ