गुरद्वारा आलमबाग करवाएगा लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार
जॉइंट जे.सी.पी. से मिला स्कूल यूनिफार्म एसोसिएशन का प्रतिनिथिमंडल
प्रितपाल सिंह
लखनऊ। पुलिस कार्यालय डालीगंज परिसर में गरीब बेसहारा, जरुरतमंद वृद्धों, युवाओं व बच्चों के लिए 'पुलिस वस्त्र सेवा केंद्र' की स्थापना की गयी। जिसमे योगदान हेतु उत्तर प्रदेश स्कूल यूनिफार्म वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल आज संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) नवीन अरोरा से मिला। स्कूल एसोसिएशन ने स्कूल ड्रेस व सर्विस कपडे मिलकर कुल 2900 स्कूल ड्रेस कपडे भेंट किये तथा आश्वासन दिया की 2 साल से लेकर 18 साल तक की स्कूल ड्रेस जब जरुरत पड़ेगी तब एसोसिएशन हज़ारों की तादाद में उपलब्ध करवाएगी।
यूनिफार्म एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष व गुरद्वारा आलमबाग के अध्यक्ष निर्मल सिंह ने बताया की थाना सरोजनी नगर से लेकर आलमबाग, आशियाना, कृष्णा नगर, पी.जी.आई. व हज़रतगंज थाने के अंतर्गत अगर कोई लावारिस लाश मिलती है तो उसके दाहसंस्कार की सेवा गुरद्वारा आलमबाग के सौजन्य से की जाएगी। जिसमे कफ़न की सेवा स्कूल वेलफेयर असोसिएशन व अन्य सामग्री गुरद्वारा आलमबाग की तरफ से उपलब्ध करवाई जाएगी।
पुलिस उपलब्ध करवाएगी वाहन
जे.सी.पी. (कानून व्यवस्था) नवीन अरोड़ा के मुताबिक ऐसे दानदाता जो 50 से अधिक वस्त्र या कम्बल दान करना चाहते हैं और साधन न होने के कारण इंतज़ार कर रहे हैं उनको पुलिस साधन उपलब्ध करवाएगी जिसके लिए दानदाता 'पुलिस वस्त्र सेवा केंद्र' में तैनात आरक्षी कामेश्वर नाथ तिवारी से संपर्क कर अपना नाम व पता नोट करवा सकते हैं। 50 से काम वस्त्र होने पर दानी व्यक्ति अपने नजदीकी थाने पर संपर्क कर सकते हैं। उक्त प्रतिनिधि मंडल में स्कूल यूनिफार्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ कार्यवाहक अध्यक्ष निर्मल सिंह, महामंत्री ऋषि मेहरा, अजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष कुलभूषण अग्रवाल, मुकुल पांडेय व सतवीर सिंह राजू शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें