पुलिस ने किया पड़ी गैंग का खुलासा
प्रमुख संवाददाता
लखनऊ। कमिश्नर डीके ठाकुर के दिशा निर्देश में काम करने वाले इंस्पेक्टर बाजार खाला धनन्जय सिंह व चौकी प्रभारी ऐशबाग राकेश कुमार चौरसिया ने किया एक बहुत बड़ी गैंग का भांडा फोड़।
लखनऊ बड़े सेक्स स्केंडल का इंस्पेक्टर बाजार खाला व चौकी प्रभारी ऐशबाग राकेश कुमार चौरसिया ने किया खुलासा। सफेदपोश से लेकर नेताओ और बड़े लोगो को हनि ट्रैप करके करते थे लोगो को ब्लैकमेल। मुंबई के दो लड़के और लड़की और एक लड़की लखनऊ की सभी हुऐ गिरफ्तार नकली पिस्टल नकली आधार कार्ड हुए बरामद। लक्जरी कार और पुलिस और विधायक का लोगो के साथ पुलिस का सायरन व पुलिस की लाइट हुई बरामद। बाजार खाला इंस्पेक्टर धनंजय सिंह और एस आई राकेश कुमार चौरसिया पर कई बड़े नेताओं से लेकर बड़े लोगो ने लगाया सोर्स।
लड़कियों से लोगों को फोन पर फसवाकर करते थे ब्लैकमेल और पुलिस से झूठी शिकायत करके देते थे फसवाने कि धमकी
ऐसे गिरोह का इंस्पेक्टर बाजार खाला धनन्जय सिंह के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी ऐशबाग राकेश कुमार चौरसिया ने बड़ी सूझबूझ से बड़ी घटना का किया खुलासा व ऐसे शातिर अभियुक्तों को दबोच कर डाला सलाखों के पीछे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें