शराब ठेकों पर उड़ाई जा रही,आबकारी नियमो की धज्जियां

प्रकाश शुक्ला 

शुक्लागंज,उन्‍नाव। आबकारी विभाग की साठगांठ से नगर के शराब ठेका संचालक मानकों तथा नियमों का खुला उल्लंघन कर पियक्कड़ को काउंटरों पर ही शराब पिला रहे है यही नहीं शराब ठेकों पर ही संचालित दुकानों से ही घटिया किस्म की खाद्य सामग्री उपलब्ध करा कर लोगो की जेब पर सरेआम डाका डाल रहे है सूत्रां से मिल रही जानकारी के अनुसार की थाना गंगाघाट कोतवाली के शुक्लागंज कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रो में एक सैकड़ा देशी शराब की दुकानें संचालित है इन ठेकां के अंदर प्राइवेट कैंटीन भी चलाई जा रही है जो ग्राहकों को महंगे दामों में घटिया खाद्य सामग्री उपलब्ध कराते है क्यो की उक्त कैंटीन संचालक से ठेका संचालक प्रतिदिन 3 सौ से लेकर 8 सौ रुपए तक वसूलते है इन्ही कारणों से 5 रु का सामना सीधे 15 रुपए में दिया जाता है कई ठेका संचालको ने अपने आसपास व नजदीक लगे हैंडपम्प को भी खराब करवा दिया है क्योंकि उनके यहां से पानी के पाउच की बिक्री बढ़ सके वही नगर संचालित बियर की दुकानों में पियक्कड़ों को बैठने की व्यवस्था बनी हुई है


 

जो आबकारी नियमो का खुला मजाक उड़ा रहे है वही माउल शॉप पर बियर की दुकान निर्धारित मानकां से हटकर चलाई जा रही है जबकि थाने के ठीक सामने संचालित अंग्रेजी शराब व बियर की दुकानों पर शराब शौकीन लोग घण्टो शराब का सेवन करते नजर आते है जो आबकारी नियमो के विपरीत है नगर में कई देशी शराब के संचालक शराब में मिलावट कर चोरी छुपके फुटकर शराब बेचकर सरेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे है जबकि नियम है कि काई भी विक्रेता खुली शराब नहीं बेच सकता है किंतु आबकारी अधिकारियों की मौन स्वीकृत के कारण यह ठेकेदार सरेआम नियम व कानून से खिलवाड़ कर रहे है स्थनीय पुलिस की मिलीभगत से नगर के कई स्थानो पर सुबह जल्दी व देर रात तक शराब उपलब्ध हो जाती है।

टिप्पणियाँ