सांसद ने दिया आश्वासन जल्द होगा समस्याओं का समाधान

किशोर मोहन गुप्ता 

कानपुर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर प्रसपा महानगर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में प्रदेश में दिन प्रतिदिन बढ़ी हुई महंगाई डीजल पेट्रोल व गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि को रोकने के लिए वह अन्य दाताओं की ज्वलंत मूल समस्याओं एवं स्थानीय स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार पर गूंगी बहरी सरकार  के कानों तक जनता की आवाज पहुंचाने के लिए नगर सांसद सत्यदेव पचौरी के आवास का घेराव कर प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री जी के नाम संबोधित ज्ञापन दिया गया।

महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि लॉकडाउन से उपजी परिस्थितियों में समाज का कमोबेश हर तबका निराशा का सामना कर रहा है देश का  अन्दाता पिछले 100 से अधिक दिनों से प्रदेश की सीमाओं पर सत्याग्रह पर बैठा है और उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं स्थानीय स्तर पर प्रशासन और थानों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है गरीब व मध्यम वर्ग के लिए सस्ते सुलभ व प्रभावी चिकित्सा व्यवस्था का अभाव है दवाइयों के दाम बढ़ रहे हैं पिछले 1 साल की अवधि में अंतरराष्ट्रीय बाजार में घटते तेल के दाम के बावजूद भारतीय बाजार में तेल की कीमतें न सिर्फ यथावत रही हैं। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से आशीष चौबे, हरि कुशवाहा, सुनील बाजपेई, सरवन गौतम, ऋषि दुबे, रिजवान अहमद, मोनू श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र यादव, आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ