पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान
30- 31 मार्च तक हो सकता है पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान, ये होगा चुनाव कार्यक्रम
विशेष संवाददाता यूपी में 30 या 31 मार्च तक पंचायत चुनावों का ऐलान हो सकता है। पंचायत चुनावों की तारीखों की घोषणा को लेकर 18 मार्च को राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार प्रदेश के सभी डीएम और एसएसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे। पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर इस बैठक में चर्चा की जाएगी। पंचायत चुनावों को लेकर जिलों में क्या क्या इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। सुरक्षा के मसलों पर भी निर्वाचन आयुक्त इस बैठक में जानकारी लेंगे। यह बैठक 18 मार्च का दोपहर 1 बजे शुरू होगी। प्रदेश के योजना भवन में बैठक का आयोजन किया जाएगा।
चार चरणों में होंगे पंचायत चुनाव
यूपी में पंचायत चुनाव चार चरणों में सम्पन्न कराए जाएंगे। एक जिले में एक दिन में एक जिले में ही चुनाव होंगे। प्रत्येक मंडल में एक चरण में एक ही जिले में चुनाव होंगे। किसी मंडल में चार से अधिक जिले होने पर किसी चरण में दो जिलों में भी चुनाव कराए जा सकेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनावों को लेकर दिशानिर्देष जारी कर दिए हैं। आयोग ने कहा है कि पोलिंग पाटी में पीठासीन अधिकारी के अलावा तीन मतदान कर्मी नियुक्त किए जाएंगे।
वहीं इस बार एक ही मतपेटी में सभी मतपत्र डाले जाएंगे। मतदान स्थल पर तीन की जगह दो मतपेटी रखी जाएंगीं। एक ही मतपेटी में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के मतपत्रों को डाला जाएगा। इस बार चुनाव आयोग ने मतदान केन्द्रों पर महिला कार्मिकों की अनिवार्यता हटा दी है पहले हर पोलिंग पार्टी में एक महिला का होना अनिवार्य था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें